ETV Bharat / state

8 हमलों के बाद भी हौसला बरकरार: दबंगों के खिलाफ SDO श्रद्धा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़े

मुरैना में दबंग एसडीओ श्रद्धा पांढरे की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, एसडीओ ने फिर अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों का पीछा कर दो ट्रैक्टर और एक ट्रॉली को जब्त किया है. वहीं उन पर हमले की फिर से कोशिश हुई है. जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि महिला अधिकारी पर अब तक 8 बार हमला हो चुका है.

SDO श्रद्धा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दौड़ाकर दो ट्रैक्टर, एक  ट्रॉली पकड़े
SDO श्रद्धा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दौड़ाकर दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली पकड़े
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:23 PM IST

मुरैना में वन विभाग की महिला अधिकारी श्रद्धा पांढरे की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. दरअसल चंबल की ओर से नेशनल हाइवे 3 पर आ रहे दो संदिग्ध ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब वन विभाग की महिला अधिकारी श्रद्धा पांढरे ने रोकने की कोशिश की तो दोनों वाहन के ड्राइवर ने बेकाबू रफ्तार से दोनों वाहनों को दौड़ाया, जिसका काफी देर तक SDO श्रद्धा पांढरे ने पीछा किया, इस दौरान बेकाबू रफ्तार की वजह से एक ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, लेकिन आरोपी ड्राइवर ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वहीं दूसरा ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा ड्राइवर घबराकर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया. जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है. और आगे की कार्रवाई में जुटा है.बता दें कि मंगलवार को भी एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर सिविल लाइन थाना इलाके में ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ खड़े 7 से 8 लोगों ने हमले का प्रयास किया. उनकी मंशा को भांपकर एसडीओ वहां से निकलकर सिविल लाइन थाने पहुंचीं और मामला दर्ज कराया.

SDO श्रद्धा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दौड़ाकर दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली पकड़े

SDO को देखकर भागे ड्राइवर
सुबह वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पांढरे अपने गश्ती दल टीम के साथ नेशनल हाइवे-3 पर थीं, उसी दौरान चंबल नदी की तरफ से रेत लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरैना शहर की तरफ आते हुए दिखे, SDO ने दोनों को रुकवाना चाहा तो ट्रैक्टर चालक दोनों ट्रैक्टरों को पहले अतरसुमा में बनी पीएम आवास कॉलोनी की तरफ ले गए, पीछे लगी वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तो कॉलोनी से निकलकर फिर नेशनल हाइवे पर आ गए और पूरी रफ्तार में मुरैना की ओर भागने लगे, नेशनल हाइवे स्थित सोलंकी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत माफिया ने डिवाइडर पर चढ़ाकर पलटा दिया और ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर भगा ले गया, जबकि दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे ही छोड़कर माफिया फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली कैमारा गांव के हैं. SDO श्रद्धा पांढरे ने बताया कि दोनाें में चंबल नदी का रेत है, दोनों को राजसात करने की कार्रवाई की गई है.


ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम
वन विभाग के गश्ती दल द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही थी, उसी दौरान एक रेत से भरी ट्रॉली नेशनल हाइवे 3 के एक तरफ पलट गई, जिससे एक तरफ का आवागमन बंद हो गया और हाइवे पर वाहनों को लंबी कतार लग गई, वन विभाग ने JCB बुलाकर पलटी ट्रॉली को सीधा कराया और आधे घंटे बाद हाइवे से पलटी ट्रॉली और रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग की टीम वन डिपो ले आई.

ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम
ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम

महिला SDO पर हमला करने वाले माफियाओं पर FIR दर्ज, 7 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों पर होगी कार्रवाई

SDO पर हमले की फिराक में थे 7 से 8 लोग
दरअसल मंगलवार की दोपहर को एसडीओ पांढरे अपने गश्ती दल के साथ पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के पास गई थीं, लेकिन वन विभाग की टीम को वहां कुछ नहीं मिला, जब वन विभाग की दबंग महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर चेकिंग करने के बाद देवरी घड़ियाल सेंटर की ओर लौट रही थीं, तब उनकी गाड़ी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केएस चौराहे से निकलकर ओवरब्रिज के मुहाने पर पहुंची, तो वहां तीन-चार खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ 7 से 8 लाेग खड़े हुए थे, उन्होंने एसडीओ की गाड़ी को आता देख ट्रॉलियों में लगे फंटे, फावड़े, टायर लीवर आदि निकाल लिए, ये देख एसडीओ ने गाड़ी दूसरी ओर मुड़वा दी, कुछ देर बाद इस घटना की शिकायत लेकर एसडीओ श्रद्धा पांढरे सिविल लाइन थाने में पहुंचीं, पुलिस ने उनका आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात

मुरैना जिले के वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे लगातार माफियाओं के हमले का शिकार हो रही हैं. इसे लेकर 10 जून को बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. अगर कोई ऐसी बात है, तो मैं तत्काल मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में बात करूंगा और जिला प्रशासन से भी बात करूंगा, क्योंकि अवैध उत्खनन के खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं. उन लोगों की रखवाली भी होना चाहिए.लेकिन एक बार फिर मंगलवार को SDO श्रद्धा पांढरे पर हमले की कोशिश हुई है.जिससे अवैध उत्खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं पता चलता है, लेकिन पांढरे अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हट रही हैं. उन्होने आज भी अवैध रेत परिवहन करने वाले दो वाहनों को सीज किया है.अब देखना होगा कि पांढरे पर हमला करने वालों पर पुलिस प्रशासन कब तक लगाम लगा पाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात

मुरैना में वन विभाग की महिला अधिकारी श्रद्धा पांढरे की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. दरअसल चंबल की ओर से नेशनल हाइवे 3 पर आ रहे दो संदिग्ध ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब वन विभाग की महिला अधिकारी श्रद्धा पांढरे ने रोकने की कोशिश की तो दोनों वाहन के ड्राइवर ने बेकाबू रफ्तार से दोनों वाहनों को दौड़ाया, जिसका काफी देर तक SDO श्रद्धा पांढरे ने पीछा किया, इस दौरान बेकाबू रफ्तार की वजह से एक ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, लेकिन आरोपी ड्राइवर ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वहीं दूसरा ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा ड्राइवर घबराकर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया. जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है. और आगे की कार्रवाई में जुटा है.बता दें कि मंगलवार को भी एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर सिविल लाइन थाना इलाके में ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ खड़े 7 से 8 लोगों ने हमले का प्रयास किया. उनकी मंशा को भांपकर एसडीओ वहां से निकलकर सिविल लाइन थाने पहुंचीं और मामला दर्ज कराया.

SDO श्रद्धा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दौड़ाकर दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली पकड़े

SDO को देखकर भागे ड्राइवर
सुबह वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पांढरे अपने गश्ती दल टीम के साथ नेशनल हाइवे-3 पर थीं, उसी दौरान चंबल नदी की तरफ से रेत लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरैना शहर की तरफ आते हुए दिखे, SDO ने दोनों को रुकवाना चाहा तो ट्रैक्टर चालक दोनों ट्रैक्टरों को पहले अतरसुमा में बनी पीएम आवास कॉलोनी की तरफ ले गए, पीछे लगी वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तो कॉलोनी से निकलकर फिर नेशनल हाइवे पर आ गए और पूरी रफ्तार में मुरैना की ओर भागने लगे, नेशनल हाइवे स्थित सोलंकी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत माफिया ने डिवाइडर पर चढ़ाकर पलटा दिया और ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर भगा ले गया, जबकि दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे ही छोड़कर माफिया फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली कैमारा गांव के हैं. SDO श्रद्धा पांढरे ने बताया कि दोनाें में चंबल नदी का रेत है, दोनों को राजसात करने की कार्रवाई की गई है.


ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम
वन विभाग के गश्ती दल द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही थी, उसी दौरान एक रेत से भरी ट्रॉली नेशनल हाइवे 3 के एक तरफ पलट गई, जिससे एक तरफ का आवागमन बंद हो गया और हाइवे पर वाहनों को लंबी कतार लग गई, वन विभाग ने JCB बुलाकर पलटी ट्रॉली को सीधा कराया और आधे घंटे बाद हाइवे से पलटी ट्रॉली और रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग की टीम वन डिपो ले आई.

ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम
ट्रॉली पलटने से आधे घंटे लगा रहा जाम

महिला SDO पर हमला करने वाले माफियाओं पर FIR दर्ज, 7 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों पर होगी कार्रवाई

SDO पर हमले की फिराक में थे 7 से 8 लोग
दरअसल मंगलवार की दोपहर को एसडीओ पांढरे अपने गश्ती दल के साथ पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के पास गई थीं, लेकिन वन विभाग की टीम को वहां कुछ नहीं मिला, जब वन विभाग की दबंग महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर चेकिंग करने के बाद देवरी घड़ियाल सेंटर की ओर लौट रही थीं, तब उनकी गाड़ी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केएस चौराहे से निकलकर ओवरब्रिज के मुहाने पर पहुंची, तो वहां तीन-चार खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ 7 से 8 लाेग खड़े हुए थे, उन्होंने एसडीओ की गाड़ी को आता देख ट्रॉलियों में लगे फंटे, फावड़े, टायर लीवर आदि निकाल लिए, ये देख एसडीओ ने गाड़ी दूसरी ओर मुड़वा दी, कुछ देर बाद इस घटना की शिकायत लेकर एसडीओ श्रद्धा पांढरे सिविल लाइन थाने में पहुंचीं, पुलिस ने उनका आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात

मुरैना जिले के वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे लगातार माफियाओं के हमले का शिकार हो रही हैं. इसे लेकर 10 जून को बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. अगर कोई ऐसी बात है, तो मैं तत्काल मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में बात करूंगा और जिला प्रशासन से भी बात करूंगा, क्योंकि अवैध उत्खनन के खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं. उन लोगों की रखवाली भी होना चाहिए.लेकिन एक बार फिर मंगलवार को SDO श्रद्धा पांढरे पर हमले की कोशिश हुई है.जिससे अवैध उत्खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं पता चलता है, लेकिन पांढरे अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हट रही हैं. उन्होने आज भी अवैध रेत परिवहन करने वाले दो वाहनों को सीज किया है.अब देखना होगा कि पांढरे पर हमला करने वालों पर पुलिस प्रशासन कब तक लगाम लगा पाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी सीएम से चर्चा की बात
Last Updated : Jun 23, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.