मुरैना। एसडीएम आरएस बाकना ने फिर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां पिछले शनिवार को निरीक्षण में जो कमियां मिली थी, वह बढ़ी दिखाई दी. प्रसूताओं ने पिछली बार 500-500 रुपए लेने की शिकायत की थी, इस बार कई प्रसूताओं ने 700 से 800 रुपए घूस लेने की बात एसडीएम को बताई. घूस की शिकायत पर मेटरनिटी वार्ड के स्टाफ और प्रभारी को एसडीएम ने फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर अगले शनिवार को फिर शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अव्यवस्थाओं से घिरा जिला अस्पताल
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि हर शनिवार को अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लें. निरीक्षण में जो खामियां मिलेंगी, उन पर एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी. मुरैना जिला अस्पताल के निरीक्षण का जिम्मा एसडीएम आरएस बाकना के अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर एके गुप्ता और एक एनजीओ के पदाधिकारियों को दिया गया है. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने मेटरनिटी वार्ड में प्रसूताओं से पूछ्ताछ की तो संजय कॉलोनी निवासी रानी उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार को प्रसव हुआ, जिसकी एवज में नर्सों ने 800 रुपए घूस ली हैं. वहीं शिकारपुर निवासी महादेवी जाटव ने बताया कि उसकी बहू का गुरुवार को प्रसव हुआ था, जिसके बाद स्टाफ ने उनसे 700 रुपए ले लिए. इस पर एसडीएम ने मेटरनिटी प्रभारी ऊषा तोमर और स्टाफ को फटकार लगाई और अगले शनिवार को शिकायत न मिलने की चेतावनी भी दी.
हर तरफ गंदगी, पलंग पर नहीं बेडशीट
एसडीएम ने जिला अस्पताल की मेटरनिटी वार्ड निरीक्षण के साथ-साथ सर्जिकल फीमेल वार्ड का भी निरीक्षण किया. उसके बाद मेल सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया. जहां उनको वार्ड की खिड़कियों में तंबाकू की पीक दिखी. जिस पर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधक पर नाराजगी दिखाई. प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि मरीज और उनके अटेंडर गंदगी करते हैं. जिस पर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए. मेडिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई मरीज बिना बेड शीट के मिले, जिस पर एसडीएम ने अस्पताल के नर्स स्टाफ और प्रबंधन को फटकार लगाई और कमियां जल्द सुधारने के निर्देश दिए.