ETV Bharat / state

पानी पीने के लिया उतारा मास्क, SDM ने थमा दिया 5 हजार का चालान

author img

By

Published : May 30, 2021, 7:03 PM IST

कोरोना महामारी के चलते जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है और लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. इसी बीच कई बार ऐसे मामले भी सामने आते रहे हैं, जहां पर अधिकारी मनमाने और गलत तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला जौरा कस्बे में स्टेशन रोड स्थित कैलादेवी मेडिकल संचालक के साथ हुआ.

Medical operator finds it expensive to drink water
मेडिकल संचालक को पानी पीना महंगा पड़ा

मुरैना। जिले के जौरा तहसील में मेडिकल संचालक पानी पी रहा था, उसी दौरान SDM वहां पहुंच गए और दुकानदार का 5 हजार का चालान बना दिया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा चला. मेडिकल संचालक ने बीजेपी के नेता को मौके पर बुला लिया और हंगामा बढ़ गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और मेडिकल संचालक SDM पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गए.

कोरोना महामारी के चलते जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है और लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. इसी बीच कई बार ऐसे मामले भी सामने आते रहे हैं, जहां पर अधिकारी मनमाने और गलत तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला जौरा कस्बे में स्टेशन रोड स्थित कैलादेवी मेडिकल संचालक के साथ हुआ.

मेडिकल संचालक को पानी पीना महंगा पड़ा

मेडिकल संचालक ने पानी पीने के लिए अपना मास्क मुंह से उतारा उसी समय वहां से गुजर रहे जौरा एसडीएम सुरेश बरादिया और तहसीलदार कल्पना शर्मा ने मेडिकल संचालक को बिना मास्क देखा तो 5 हजार रुपए का चालान काटने और दुकान को सील करने के निर्देश दे दिए, जिसका विरोध करने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता से भी एसडीएम ने अभद्रता कर दी और SDM ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नेताओं को भाजपा के गुंडे तक कह डाला. जिसके बाद जौरा कस्बे के मेडिकल संचालक सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता SDM सुरेश बरादिया का विरोध करने लगे और एसडीएम की गाड़ी के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे.

मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा चालान, तो नेताजी ने दिखाई धौंस

मेडिकल संचालक ने कहा कि पानी पीने के मास्क उतारा इतनी ही देर में चालान बना दिया, बार-बार समझाने के बाद भी SDM नहीं माने और दुकान भी सील कर दी, उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले भी इस तरह के चालान काट चुका है.

मंडल अध्यक्ष का कहना है कि SDM की शिकायत की है और जौरा विधायक और जिलाध्यक्ष से निलंबन की मांग की है धरना प्रदर्शन लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चला, जौरा SDOP और तहसीलदार की समझाइश के बाद मेडिकल दुकानदार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

मुरैना। जिले के जौरा तहसील में मेडिकल संचालक पानी पी रहा था, उसी दौरान SDM वहां पहुंच गए और दुकानदार का 5 हजार का चालान बना दिया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा चला. मेडिकल संचालक ने बीजेपी के नेता को मौके पर बुला लिया और हंगामा बढ़ गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और मेडिकल संचालक SDM पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गए.

कोरोना महामारी के चलते जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है और लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. इसी बीच कई बार ऐसे मामले भी सामने आते रहे हैं, जहां पर अधिकारी मनमाने और गलत तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला जौरा कस्बे में स्टेशन रोड स्थित कैलादेवी मेडिकल संचालक के साथ हुआ.

मेडिकल संचालक को पानी पीना महंगा पड़ा

मेडिकल संचालक ने पानी पीने के लिए अपना मास्क मुंह से उतारा उसी समय वहां से गुजर रहे जौरा एसडीएम सुरेश बरादिया और तहसीलदार कल्पना शर्मा ने मेडिकल संचालक को बिना मास्क देखा तो 5 हजार रुपए का चालान काटने और दुकान को सील करने के निर्देश दे दिए, जिसका विरोध करने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता से भी एसडीएम ने अभद्रता कर दी और SDM ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नेताओं को भाजपा के गुंडे तक कह डाला. जिसके बाद जौरा कस्बे के मेडिकल संचालक सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता SDM सुरेश बरादिया का विरोध करने लगे और एसडीएम की गाड़ी के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे.

मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा चालान, तो नेताजी ने दिखाई धौंस

मेडिकल संचालक ने कहा कि पानी पीने के मास्क उतारा इतनी ही देर में चालान बना दिया, बार-बार समझाने के बाद भी SDM नहीं माने और दुकान भी सील कर दी, उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले भी इस तरह के चालान काट चुका है.

मंडल अध्यक्ष का कहना है कि SDM की शिकायत की है और जौरा विधायक और जिलाध्यक्ष से निलंबन की मांग की है धरना प्रदर्शन लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चला, जौरा SDOP और तहसीलदार की समझाइश के बाद मेडिकल दुकानदार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.