मुरैना। जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच के पीछे ही क्रिकेट सीख रहे खिलाड़ियों को देखकर उनसे मिलने पहुंचे और फिर क्रिकेट की पिच पर अपने बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाए. उनकी बल्लेबाजी देखकर साफ हो गया कि इस समय सिंधिया फॉर्म हैं और जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि स्पोर्ट्समैन को वो लोग जानते हैं जिन्होंने खिलाड़ी के रूप में तजुर्बा दिखाने की कोशिश की हो. वहीं स्पोर्ट्समैन मेरे पूज्य पिताजी ने सदैव दिखाया मैंने भी कोशिश की है 20 साल की राजनीति में दिखाने की. सिंधिया के अनुसार खिलाड़ी भावना के साथ ही बीजेपी प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.
![Scindia plays cricket in Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-06-criket-scindia-pkg-10021_08102020231157_0810f_03605_441.jpg)