ETV Bharat / state

दूसरे वाहन के कट मारने से स्कूल स्टॉफ की कार गिरी नहर में, पांच लोग घायल, दो गंभीर - मुरैना एक्सीडेंट पांच घायल

मुरैना में छुट्टी के बाद घर वापस लौट रही स्कूल स्टॉफ की कार को दूसरे वाहन ने कट मार दी. जिसके चलते कार नहर में गिर गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं.

school-staff-car-accident-occurred-in-morena
स्कूल स्टॉफ की कार गिरी नहर में
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:42 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:30 AM IST

मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बघपुरा गांव के पास बोलेरो के कट मारने से स्कूल स्टाफ की कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

स्कूल स्टॉफ की कार गिरी नहर में

मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के एमएस विनायक स्कूल का स्टॉफ छुट्टी के बाद कार से अपने घर मुरैना वापस आ रहा था. जब कार बघपुरा गांव के पास नहर से गुजर रही थी. तो पीछे से आ रही बोलेरो ने आगे निकलने के चक्कर में कार को कट मार दी. कट लगने से कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए हैं.

रास्ते से गुरजर रहे दिमनी विधायक प्रतिनिधि ने रुककर सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया है. दिमनी पुलिस कार को कट मारने वाली बोलेरो की तलाश कर रही है.जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष अग्रवाल के मुताबिक पांच घायल आए थे.जिनमें 2 महिला गंभीर घायल थी एक महिला के पेट व सिर में और दूसरी महिला के हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.

मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बघपुरा गांव के पास बोलेरो के कट मारने से स्कूल स्टाफ की कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

स्कूल स्टॉफ की कार गिरी नहर में

मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के एमएस विनायक स्कूल का स्टॉफ छुट्टी के बाद कार से अपने घर मुरैना वापस आ रहा था. जब कार बघपुरा गांव के पास नहर से गुजर रही थी. तो पीछे से आ रही बोलेरो ने आगे निकलने के चक्कर में कार को कट मार दी. कट लगने से कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए हैं.

रास्ते से गुरजर रहे दिमनी विधायक प्रतिनिधि ने रुककर सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया है. दिमनी पुलिस कार को कट मारने वाली बोलेरो की तलाश कर रही है.जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष अग्रवाल के मुताबिक पांच घायल आए थे.जिनमें 2 महिला गंभीर घायल थी एक महिला के पेट व सिर में और दूसरी महिला के हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.

Intro:एंकर - मुरैना जिले की दिमनी थाना क्षेत्र के बघपुरा गांव के पास बोलेरो गाड़ी की कट मारने से स्कूल स्टाफ की कार नहर में जा पलटी। जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 2 गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।


Body:वीओ1 - दिमनी थाना क्षेत्र के एमएस विनायक स्कूल का स्टाफ छुट्टी के बाद कार से अपने घर मुरैना आ रहा था।जब कार बघपुरा गाँव के पास नहर से गुजर रही थी।तो पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने आगे निकलने के चक्कर में कार को कट मार दी। कट लगने से कार नहर में जा पलटी।जिससे कार में बैठी मिनी, नीलम सिकरवार, सुमन कुशवाहा, अविनाश वरुण व कार ड्राइवर अवधेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से दिमनी विधायक प्रतिनिधि गुजर रहे उन्होंने रुककर सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर घायल दो महिला नीलम सिकरवार व मिनी को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया गया। दिमनी पुलिस कार को कट मारने वाली बोलेरो जीप की तलाश कर रही है।

बाइट1 - अवधेश डंडोतिया - विधायक प्रतिनिधि ।


Conclusion:वीओ2 - जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष अग्रवाल के मुताबिक पांच घायल आए थे। जिनमें 2 महिला गंभीर घायल थी एक महिला के पेट व सिर में और दूसरी महिला के हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। जिन को ग्वालियर रेफर किया गया है और बाकी तीन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

बाइट2 - आशीष अग्रवाल - डॉक्टर जिला अस्पताल मुरैना।
Last Updated : Jan 12, 2020, 4:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.