मुरैना में सरपंच पति को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.गौरतलब है कि मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के रुअर पंचायत की सरपंच संगीता तोमर के पति को पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने सोते समय गोली मार दी.जिसकी वजह से सरपंच पति गंभीर घायल हो गए, घायल सरपंच पति को अम्बाह अस्पताल ले जाया गया,जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया . इस मामले में अम्बाह थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं
ये है पूरा मामला
अम्बाह की ग्राम पंचायत रुअर की सरपंच संगीता तोमर हैं.सरपंच पति योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू तोमर को बीती रात ग्राम पंचायत के फूटापुरा गांव में रंजिश के चलते गोली मार दी गई.बताया जा रहा है कि सरपंच पति योगेंद्र तोमर कोरोना काल के चलते अपनी ग्राम पंचायत में हर रोज की तरह सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों को सेनिटाइज करने के लिए गए हुए थे.रात हो जाने के कारण पंचायत के फूटा पुरा गांव में पप्पू सिंह तोमर के यहां ही रुक गए और बीती रात करीब 2 बजे कुछ लोगों ने बंदूक से निशाना बनाकर सरपंच पति को गोली मार दी, जो उनके कंधे के नीचे लगी है. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए, तभी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इलाज के लिए योगेंद्र को अम्बाह अस्पताल ले जाया गया.जहां गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है. परिजनों के अनुसार रंजिश रखने वाले लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.