मुरैना(morena)। वन विभाग (forest department in mp) की टीम लगातार रेत और पत्थर का अवैध कारोबार (illegal sand mining in mp) करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई बुधवार की देर शाम वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने टीम के साथ विसंगपुरा गांव में रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर की. कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने टीम पर हमला बोल दिया.हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.लेकिन इसी दौरान माफिया भागने में कामयाब हुए. टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है.
रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई
बुधवार की देर शाम वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने टीम के साथ विसंगपुरा गांव में एक रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की. जब्ती के दौरान 4 से 5 माफियों ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. माफियाओं ने इस दौरान वन विभाग के एक गार्ड को भी पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन टीम ने उसे छुड़ा लिया. माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को ले जाने में कामयाब रहे .स्टेशन रोड थाना पुलिस इस मामले में एसडीओ पांढरे की शिकायत पर कार्रवाई की.
50 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के तार पाकिस्तान-चीन से जुड़े, बैंक कर्मचारी की भी मिलीभगत !
कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने टीम पर किया हमला
ट्रैक्टर के साथ चलने वाले 4 से 5 की संख्या में लोग हाथों में बंदूक लेकर आए और उन्होंने वन विभाग की टीम पर सीधे फायर करना शुरू कर दिया. टीम को जान बचाने के लिए इधर उधर भागना पड़ा. माफिया ने फायरिंग करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राॅली को छुड़ा ले गए.वहीं ट्रॉली का प्रेशर उठाकर रेत को भी खाली कर दिया. हालांकि वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक से उसके बाकी साथियों की जानकारी ली जा रही है. पकड़ा गया ट्रैक्टर चालक कल्ली गुर्जर निवासी रिठौरा बताया जा रहा था.