मुरैना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने (Sajjan Singh Verma) सिंधिया और शिवराज पर (Jyotiraditya And Shivraj Singh Chouhan) निशान साधा. जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो ऐसे लोगों ने हाथ मिलाया है जिन्हें जनता ने पहले ही नकार दिया. चंबल अंचल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर शिवराज को नकारा था. तो गुना की जनता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने खड़े एक सामान्य कार्यकर्ता को जिताकर सिंधिया को जमीन दिखा दी थी. अब ये दोनों नकारे हुए नेता मिलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
'भारत विभाजने के लिए नेहरू-गांधी को दें धन्यवाद'
कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा वीडियो ने मीडिया से बातचीत में विवादित बयान दिया है. वर्मा ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा(RSS-BJP) को पाकिस्तान विभाजन के लिए नेहरू और गांधी(Nehru-Gandhi) को धन्यवाद देना चाहिए. क्योंकि अगर आज पाकिस्तान भारत से अलग नहीं होता तो पाकिस्तान के 20 करोड़ मुसलमान भी हिंदुस्तान में होते. ऐसा होता तो नरेंद्र मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते.मीडिया के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी की वंशावली को लेकर उठी चर्चा के जवाब में सज्जन वर्मा ने ये बयान दिया.
'चुनावों के समय याद आते हैं मुसलमान'
मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उन्हें चुनावों में मुसलमानों का वोट चाहिए होता है, तब तो हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक होने की बात करते हैं.जैसे ही चुनाव खत्म होता है तो देश में मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ने का डर दिखाकर हिंदुओं को एकजुट करने की बात करते हैं.
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने ज्योतिराज सिंधिया पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सिंधिया खानदान ने जनता को पीढ़ियों से संबंधों की दुहाई देकर सत्ता हासिल की है. उमा भारती के ब्यूरोक्रेसी पर दिए गए बयान पर कांग्रेसी नेता सज्जन वर्मा ने कहा , कि वह भारतीय राजनेता नहीं हैं, साध्वी हैं. इसलिए उस पर कोई ज्यादा बात नहीं करूंगा.
सज्जन के निशाने पर सिंधिया, शिवराज और मोदी
सज्जन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की रैली गरीब और किसानों की रैली है. लेकिन कल राजा और महाराजाओं की रैली होगी. जिसमें धनबल और बाहुबल के साथ-साथ सत्ता का दुरुपयोग कर शासन प्रशासन के लोगों का दुरुपयोग किया जाएगा.
दो हारे हुए नेता कर रहे जनता को गुमराह
सज्जन वर्मा (Ex. Minister Sajjan Singh Verma) ने खुद को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय हनुमान (Hanuman )बताते हुए नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार सनातन धर्म की रक्षा क्या करेगी, जब वो धर्म के 4 गुरुओं तक की रक्षा नहीं कर पा रही है. उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी की हत्या(Narendra Giri Death Mystery) पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कलेक्टर परिसर का घेराव किया. साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सरकार से बढ़ती महंगाई और बिजली के बिलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने की मांग की.
नरेन्द्र मोदी नहीं अंबानी, अडानी चला रहे सरकार
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Ex. Minister Sajjan Singh Verma) ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं. वास्तविक सरकार तो उद्योगपति अंबानी और अडानी (Ambani And Adani) चला रहे हैं. ज्योतिराज सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के समय आमजन की समस्या और शिक्षकों की भर्ती समस्या को लेकर सड़कों पर उतरने की बात कही थी. शिक्षक आज भी सड़कों पर हैं और सिंधिया हवाई जहाज में उड़ते नजर आ रहे हैं. यही नहीं सिंधिया और नरेंद्र मोदी दोनों मिलकर आने वाले समय में एयर इंडिया को भी बेच देंगे. हाल ही में उन्होंने 17 विभागों और सरकारी बड़ी कंपनियों को बेचने का खाका तैयार कर लिया है.