मुरैना। जनआक्रोश रैली (Jan Akrosh Relly) में हिस्सा लेने मुरैना पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर निशाना साधा है. विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एमपी में आदिवासियों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है. यह बीजेपी के लिए चिंता का कारण है. 2018 में आदिवासियों ने एमपी की सत्ता पर कांग्रेस को बैठाया था, बीजेपी की सरकार आने के बाद आदिवासी फिर ये प्रताड़ित है.
उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा
सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने कहा कि आदिवासी 2023 में बीजेपी की खरीद फरोख्त वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले उपचुनावों में तीनों विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत होगी. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव मे कार्यकर्ताओं का जाल बिछा दिया है. बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं.
MP में नए CM की आहट, अगले हफ्ते हो सकता है शपथ ग्रहण: कांग्रेस की Twitter पर भविष्यवाणी
2023 में एमपी में कांग्रेस बनाएगी सरकार
सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रही है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिर्फ मंडलम सेक्टर और बूथ सेक्टर पर ही कार्यकर्ताओं की बैठक की जाएगी. चुनावी सभा का आयोजन कम किया जाएगा. इसी पैटर्न पर कांग्रेस ने दमोह का चुनाव जीता है.