मुरैना। मुरैना जिले के छैरा-मानपुर गांव में हुए शराब कांड के बाद संत हरीगिरी महाराज ने 20 फरवरी से पदयात्रा कर सभी ग्रामीण इलाकों में शराबबंदी को लेकर मुहिम चलाई जा रही है. इसके बाद चंबल घाट पर महापंचायत का आयोजन भी किया गया. जिसमें फैसला लिया था कि सभी पंचायतों के सरपंच आम लोग हस्ताक्षर कर अपने गांव में शराब का ठेका न किए जाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे.
- शराबबंदी को लेकर संतों ने दिया धरना
संत हरिगिरि महाराज के 6 शिष्यों ने लोगों के साथ मिलकर जीवाजीगंज पार्क में इकट्ठा हुए. जहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर मुरैना विधायक राकेश मावई भी मौजूद रहे. इस दौरान लोग शराबबंदी और नशा मुक्त समाज बनाने के संबंध में हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे. संतों ने अपनी 4 प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM आरएस बाकना को ज्ञापन सौंपा है.
- शराबबंदी का मुद्दा विधानसभा में ले जाएंगे
जिस तरह से मुरैना, भिंड और ग्वालियर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. उसके बाद शराबबंदी को लेकर संत हरिगिरि महाराज की मुहिम तेज हो गई है. वैसे तो हरि गिरि महाराज पिछले 4 वर्षों से शराबबंदी को लेकर अभियान चला रहे हैं. जिसे जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. पर उनकी कोशिश है, कि इसमें प्रशासन और सरकार भी उनके साथ आए और प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान को तेज किया जाए.
मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगीः उमा भारती
- अवैध शराब कारोबार को खत्म किया जाए
ज्ञापन में बताया गया है कि जिस में एक ही मांग प्रमुख रखी गई है कि जिले की किसी भी पंचायत में 2021-22 में शराब के ठेका न दिया जाए और जो अभी ठेके हैं उनको वहां से हटा दिया जाए. उन्होंने ज्ञापन में ये भी बताया कि अगर शराब ठेका नहीं दिए जाते हैं तो लोग अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने में प्रशासन की मदद करेंगे. इसके साथ ही मुरैना के साथ प्रदेश को भी सरकार मुक्त बनाया जाए. इस धरना प्रदर्शन में संतों के साथ भाजपा और कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे.
- शासन ने नहीं लिया एक्शन तो होगा आंदोलन
संत हरिगिरि महाराज के शिष्यों का कहना है कि दिए गए ज्ञापन के बाद अगर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो सभी संत आमजन के साथ मिलकर पूरे प्रदेश भर में शराब बंद को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसमें सभी सर्वजाती समाज के लोगों का संतों को समर्थन मिलेगा.
- रैली का नहीं किया आयोजन
संत हरिगिरि महाराज के शिष्यों ने आमजन के साथ मिलकर शराबबंदी को लेकर आज शहर में एक बड़ी रैली का आयोजन था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की बात मानकर उन्होंने जीवाजीगंज पार्क में सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.