मुरैना। जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ के द्वारा सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कर्मचारियों का आरोप है कि आरएमओ ने रात को शराब के नशे में आकर आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मचारी मनोज और सिक्योरिटी गार्ड सुशील श्रीवास को गाली-गलौच कर मारपीट की गई. जिसके बाद सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड ने काम बंद कर दिया, साथ ही आरएमओ के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई,
बताया जा रहा है कि बीती रात आरएमओ डॉ.गजेंद्र सिंह तोमर शराब के नशे में राउंड ले रहे थे. जब वो आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे तो वहां पदस्थ सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड सोते हुए मिले. इसी बात पर उन्होंने उनसे गाली-गलौज करने लगे, इतना ही नहीं RMO ने सफाई कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट भी की. जब सुबह अन्य कर्मचारियों को पता चला तब सभी सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया. साथ ही सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर आरएमओ की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. कर्मचारियों का कहना है RMO आये दिन बेवजह परेशान करते हैं और शराब के नशे में गाली-गलौच करते रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नौकरी करने में काफी परेशानी हो रही है.अगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो आंदोलन करेंगे.
जब सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड RMO के खिलाफ मामला दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी अजय चानना ने सिविल सर्जन को भी वहां बुलाया और कर्मचारियों के बीच चर्चा हुई, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सिविल सर्जन और थाना प्रभारी ने उनसे शिकायती आवेदन लेकर जांच की बात कही है. जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.