मुरैना। सबलगढ़ पुलिस अधीक्षक आसित यादव के निर्देश पर एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया ने सबलगढ़ थाना और उसके आसपास के पॉच थानों टेट्रा, रामपुर, झुंडपुरा पहाड़गढ़ के पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की. रहूघाट चंबल पर रेत माफियाओं द्वारा 500 ट्रॉली रेत जमा किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा डंप किया गया. कार्रवाई की भनक लगते ही रेत माफिया मौके से भाग गए.
सबलगढ़ पुलिस की रेत माफियाओं पर कार्रवाई, 500 ट्रॉली रेत को किया डंप - पुलिस अधीक्षक आसित यादव
मुरैना के सबलगढ़ में एसपी आसित यादव के निर्देश पर एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया और फॉरेस्ट विभाग की टीम ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई की, रहूघाट चंबल पर रेत माफियाओं द्वारा 500 ट्रॉली रेत जमा किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा डंप किया गया.
मुरैना। सबलगढ़ पुलिस अधीक्षक आसित यादव के निर्देश पर एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया ने सबलगढ़ थाना और उसके आसपास के पॉच थानों टेट्रा, रामपुर, झुंडपुरा पहाड़गढ़ के पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की. रहूघाट चंबल पर रेत माफियाओं द्वारा 500 ट्रॉली रेत जमा किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा डंप किया गया. कार्रवाई की भनक लगते ही रेत माफिया मौके से भाग गए.