मुरैना। बानमौर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शीतल ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड (Sheetal Organic Food Pvt Ltd) में रात को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर चौकीदारों पर हमला कर उनकी पिटाई (Goons Beat up Security Personnel) कर दी. उन्हें लहूलुहान कर उनकी माउजर और 315 बोर की दोनों बंदूके लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें नकाबपोश बदमाश भागते हुए नजर आए. इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लोकल गैंग के हैं या किसी बाहरी गिरोह से संबंध रखते हैं, फिलहाल इसका कोई क्लू अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने लोकल गैंग के साथ बाहरी बदमाशों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. बानमौर थाना पुलिस ने लूट व डकैती का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस की एक टीम बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.
एमपी में विकास की बहार! कंधे पर शव लिए घुटने तक कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने की मजबूरी
फैक्ट्री (Sheetal Organic Food Pvt Ltd) के चौकीदार रमेश कुशवाह ने बताया कि बीती रात तीन बजे वो अपने साथी जसवंत सिंह तोमर के साथ फैक्ट्री परिसर में रात्रि गश्त कर रहा था, तभी अचानक आधा दर्जन से अधिक बदमाश लाठियों से लैस होकर आए और पीछे से लाठी बरसाने (Goons Beat up Security Personnel) लगे, फिर बांधकर डाल गए और उनकी माउजर और 315 बोर की बंदूकें छीनकर ले गए. अपनी बंदूकों को बचाने के लिए काफी देर तक उन्होंने बदमाशों से संघर्ष किया, लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण वे उन पर हावी हो गए. उसने घटना की जानकारी अपने सुपरवाइजर को दी, तब 100 नंबर डायल कर पुलिस के पहुंचने के बाद वे सब सुबह 6 बजे थाने पहुंचे. पुलिस दोनों गार्डों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाई.
बदमाशों ने चौकीदार की आंखों में मारे पत्थर
बदमाशों ने फैक्ट्री (Sheetal Organic Food Pvt Ltd) में ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुशवाह पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला (Goons Beat up Security Personnel) कर दिया, जिससे उसके सिर, हाथ व पीठ में चोट लगने से बदमाश उस पर हावी हो गए और जब साथी गार्ड जसवंत सिंह ने भी बदमाशों का सामना किया तो उस पर भी पहले लाठी से हमला किया, फिर उनकी दोनों आंखों में पत्थर मारे, जिससे उनकी आंखों में गंभीर चोट आई है.
बामोर एसडीओपी दीपाली चंदेरिया का कहना है कि बदमाश सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर दो राइफल लूटकर भाग गए हैं. ये वारदात किसी लोकल गैंग का काम है या फिर बाहरी बदमाशों का, इसका अभी कोई क्लू नहीं मिला है, हमने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिए हैं. पुलिस की एक पार्टी बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.