मुरैना। बीते रोज जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच के साथ पहाड़गढ़ और सबलगढ़ क्षेत्र से ग्रामीणों मुरैना कलेक्टर कार्यालय आए थे. पीडीएस दुकान से पिछले 6 माह से खाद्यान्न ना मिलने की समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन मुरैना के तत्कालीन एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला ने उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा. यहीं नहीं धमकाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी की. जब साथ में आए जनप्रतिनिधि ने कहा कि वह गांव के सरपंच हैं और पीड़ित लोगों की समस्या सुनाने के लिए यहां इतनी दूर से आए हैं, तो एडीएम ने जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत के सरपंच को भी धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी सरपंची 2 मिनट में निकाल दूंगा.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था.
![Order to remove adm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10970516_744_10970516_1615484136281.png)
एसडीएम ने किया पत्रकारों से अभद्र व्यवहार, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- एडीएम को हटाया
एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला के व्यवहार को न केवल अव्यवहारिक माना बल्कि इसे संवैधानिक पद पर बैठने वाले व्यक्ति के आचरण के विरुद्ध भी माना. इसी कारण मुरैना विधायक ने विधानसभा में भी इसे लेकर ध्यानाकर्षण लगाया था. धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल होकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और कमिश्नर के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसे गंभीर मानते हुए तत्काल एडीएम को हटाने के निर्देश दिए थे.