मुरैना। श्योपुर- मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत ने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर को बाहरी करार दिया है. तोमर इस बार ग्वालियर से चुनाव ना लड़कर मुरैना- श्योपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास रावत अपने चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दों को अहम देने की बात कह रहे हैं. मतदाताओं से वोट की अपील करने के साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने पर मुरैना और श्योपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की बात कही है. इसके साथ ही रावत शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली नैरोगेज ट्रेन को ब्रॉडगेज में बदलने का भी वादा स्थानीय जनता से कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चंबल के बिहडों को कृषि योग्य भूमि बनाई जाएगी और कैलारस शक्कर कारखाना को भी शुरू कराया जाएगा.
बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर पर वार करते हुए रामनिवास रावत ने उन्हें बाहरी करार दिया. रामनिवास रावत की मानें तो मुरैना की जनता बीजेपी प्रत्याशी को माफ नहीं करेगी हालांकि यह तो आने वाला चुनाव परिणाम तय करेगा. पर यह साफ है कि कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी के कद्दावर नेता के सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.