मुरैना। जिले में आज अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. तकरबीन आधा घंटे तक जमकर बदरा बरसे. तेज बारिश के कारण मौसम में आई ठंडक से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. जिले में तकरीबन 20 एमएम बारिश हुई है. तापमान में भी बारिश के बाद 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन बारिश के बाद यह गिरकर 36 डिग्री पर आ गया. बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. आदे घंटे की बारिश में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो गई.जगह-जगह पानी भर गया. लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही उमस और गर्मी की वजह से लोग परेशान थे. मंगलवार की सुबह से ही गर्मी का यह आलम था लेकिन शाम को आसमान में बादल छा गए इसके बाद लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम में आई ठंडक से लोगों ने राहत की सांस ली.