मुरैना। आगरा से ग्वालियर के बीच रायरू पर रेलवे विद्युत सप्लाई तार टूटने से रेलवे ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया. जिसके चलते ट्रेन जहां थीं वहीं खड़ी हैं. मुरैना रेलवे स्टेशन पर अभी दो ट्रेन खड़ी हैं. साथ ही दो ट्रेनों के स्टेशन के नजदीक खड़े होने की सूचना है. यहां रेल आवागमन पिछले 3 घंटे से बंद है, रेल प्रशासन भी यात्रियों को जानकारी नहीं दे पा रहा कि रेल यातायात कब तक बहाल होगी.
रेलवे ने पहले एलएचबी 3-टीयर इकोनॉमी क्लास कोच का ट्रायल किया पूरा
रेल प्रशासन ने नहीं दी ठोस जानकारी
दरअसल, मुरैना रेलवे स्टेशन पर 'गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल' और एक अन्य ट्रेन खड़ी है. दो अन्य ट्रेन मुरैना रेलवे स्टेशन के पास रुकी हुई हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि रेलवे लाइन का विद्युत सप्लाई तार रायरू स्टेशन के नजदीक टूट गया है. हालांकि, रेल प्रशासन ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.