मुरैनाl सियासी शतरंज का बादशाह, चाणक्य जैसी चातुरता और बाजी पलटने की कुशलता ने एक आम इंसान को सियासत का बाजीगर बना दिया, नाम है नरेंद्र सिंह तोमर, एक साधारण परिवार से आने वाले नरेंद्र सिंह तोमर की राजनीतिक कुशलता का लोहा पूरा बीजेपी संगठन मानता है. उनकी अगुवाई में बीजेपी ने 2008 और 2013 में मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी की थी.
2014 में ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे तोमर को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस बार तोमर ग्वालियर से न लड़कर मुरैना से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां उनका मुकाबला 2009 में प्रतिद्वंदी रहे रामनिवास रावत से दोबारा हो रहा है. 2009 में इसी सीट से तोमर ने रामनिवास रावत को हराया था. पार्टी ने यहां से अटल बिहारी के भांजे अनूप मिश्रा का टिकट काटकर तोमर को प्रत्याशी बनाया है. नरेंद्र सिंह तोमर के सियासी सफर पर एक नजर डालें तो.
1983 में ग्वालियर नगर निगम के पार्षद चुने गए
1998 में पहली बार विधायक बने
2003 में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री बने
2009 लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने
2008 और 2013 में तोमर की अगुवाई में पार्टी ने सूबे की सत्ता में वापसी की
2014 में दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री बनाए गए
नरेंद्र सिंह तोमर एक बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं
बागी-बीहड़ के लिए बदनाम, लेकिन मोर, घड़ियाल, डॉल्फिन के अलावा गजक की मिठास वाले मुरैना से निकलकर दिल्ली की गलियों में तोमर का सितारा इस कदर बुलंद हुआ कि उनकी चमक के आगे बड़े-बड़ों की चमक फीकी पड़ गयी. मध्यप्रदेश की सियासत में हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर अब सूबे में बीजेपी के एक मजबूत स्तंभ के रुप में स्थापित हो चुके हैं. मुरैना से चुनाव लड़ रहे तोमर के उपर केवल अपनी सीट की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें सूबे की सभी सीटों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी है. जो तोमर के सियासी कौशल की खुद-ब-खुद गवाही देता है.