ETV Bharat / state

मिलावट के खिलाफ प्रशासन सख्त, संचालक और हलवाई  पर FIR दर्ज - खाद्य विभाग

मुरैना में दूध डेयरी और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. जहां पुलिस ने माता बसैया थाना पुलिस ने डोंगरपुर गांव में सचिन दूध डेयरी पर शिकायत के बाद छापामार कार्रवाई की.

Police raided the factory in Morena
प्रशासन की कार्ऱवाई
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 12:20 PM IST

मुरैना। पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी थी. वहीं अब दूध डेयरी और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में माता बसैया थाना पुलिस ने डोंगरपुर गांव में सचिन दूध डेयरी पर शिकायत के बाद छापामार कार्रवाई की. जहां डेयरी के अंदर गैस की 4 भट्टियों पर बड़ी कढ़ाईयों में मावा बनते हुए पकड़ा. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में नकली दूध और पनीर बनाने का सामान मिला है.

पुलिस ने छापे की कार्रवाई के बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां प्लांट से 80 किलो मिलावटी मावा, एक ड्रम में 100 लीटर दूध, 18 किलो मालटो डेक्सट्रिन पाउडर,एक ड्रम में 100 किलो क्रीम और एक केन में 22 किलो डालडा जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी की शिकायत पर माता बसैया थाना पुलिस ने डेयरी संचालक अनिल राजपूत और उसके हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार सभी माफियाओं पर कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

Police raided the factory in Morena
मावा

माता बसैया थाना क्षेत्र के डोंगरपुर गांव में सचिन डेयरी पर नकली दूध और मिलावटी मावा बनाए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की है. जिसके चलते मौके पर भारी मात्रा में रिफाइंड और मालटो डेक्सट्रिन पाउडर के पैकेट मिले हैं, जिससे साफ है कि यहां पर नकली मावा बनाए जाने का काम जोरों पर चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार सभी माफियाओं पर कार्रवाई जारी है और आगे भी इसी तरह कार्रवाही जारी रहेगी.

इस तरह बनाते थे मिलावटी मावा

कार्रवाई के दौरान सामने आया है की सचिन डेयरी संचालक अनिल राजपूत मशीनों के जरिए पहले दूध की क्रीम निकाल लेता था. उसके बाद उस क्रीम से मिलावटी घी बनाता था, और क्रीम निकलने के बाद सपरेटा दूध में वनस्पति मालटो डेक्सट्रिन पाउडर आदि मिलाकर उससे मिलावटी मावा तैयार करता था. पुलिस को मौके पर डेयरी संचालक अनिल राजपूत नहीं मिला,लेकिन मावा बनाते हुए हलवाई नवाब सिंह को पकड़ा है. खाद्य विभाग अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर माता बसैया थाने में यहडेयरी मालिक अनिल राजपूत और हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ फ़ूड सेफ्टी एक्ट ओर मिलावटी सामग्री बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ग्वालियर और झांसी में मिलावटी मावा की सप्लाई

डेयरी संचालक अनिल राजपूत मिलावटी मावा के साथ साथ मिलावटी घी भी भारी मात्रा में बनाता था. पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों की जांच में सामने आया है, कि अनिल राजपूत इस प्लांट को 2019 से संचालित कर रहा था और अपने प्लांट पर हर रोज 200 किलो मिलावटी मावा तैयार करता था. अनिल राजपूत पूरे मिलावटी मावा की सप्लाई ग्वालियर और झांसी में करता था.

हर तरह के माफिया पर होगी कार्रवाई

नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के अनुसार अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. किसी भी तरह का माफिया हो चाहे रेत माफिया हो,खनन माफिया हो,शराब माफिया हो या फिर मिलावटी दूध ओर मावा माफिया सहित अन्य माफियाओं पर मुरैना पुलिस की लगातार कार्रवाई होती रहेगी.

मुरैना। पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी थी. वहीं अब दूध डेयरी और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में माता बसैया थाना पुलिस ने डोंगरपुर गांव में सचिन दूध डेयरी पर शिकायत के बाद छापामार कार्रवाई की. जहां डेयरी के अंदर गैस की 4 भट्टियों पर बड़ी कढ़ाईयों में मावा बनते हुए पकड़ा. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में नकली दूध और पनीर बनाने का सामान मिला है.

पुलिस ने छापे की कार्रवाई के बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां प्लांट से 80 किलो मिलावटी मावा, एक ड्रम में 100 लीटर दूध, 18 किलो मालटो डेक्सट्रिन पाउडर,एक ड्रम में 100 किलो क्रीम और एक केन में 22 किलो डालडा जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी की शिकायत पर माता बसैया थाना पुलिस ने डेयरी संचालक अनिल राजपूत और उसके हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार सभी माफियाओं पर कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

Police raided the factory in Morena
मावा

माता बसैया थाना क्षेत्र के डोंगरपुर गांव में सचिन डेयरी पर नकली दूध और मिलावटी मावा बनाए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की है. जिसके चलते मौके पर भारी मात्रा में रिफाइंड और मालटो डेक्सट्रिन पाउडर के पैकेट मिले हैं, जिससे साफ है कि यहां पर नकली मावा बनाए जाने का काम जोरों पर चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार सभी माफियाओं पर कार्रवाई जारी है और आगे भी इसी तरह कार्रवाही जारी रहेगी.

इस तरह बनाते थे मिलावटी मावा

कार्रवाई के दौरान सामने आया है की सचिन डेयरी संचालक अनिल राजपूत मशीनों के जरिए पहले दूध की क्रीम निकाल लेता था. उसके बाद उस क्रीम से मिलावटी घी बनाता था, और क्रीम निकलने के बाद सपरेटा दूध में वनस्पति मालटो डेक्सट्रिन पाउडर आदि मिलाकर उससे मिलावटी मावा तैयार करता था. पुलिस को मौके पर डेयरी संचालक अनिल राजपूत नहीं मिला,लेकिन मावा बनाते हुए हलवाई नवाब सिंह को पकड़ा है. खाद्य विभाग अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर माता बसैया थाने में यहडेयरी मालिक अनिल राजपूत और हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ फ़ूड सेफ्टी एक्ट ओर मिलावटी सामग्री बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ग्वालियर और झांसी में मिलावटी मावा की सप्लाई

डेयरी संचालक अनिल राजपूत मिलावटी मावा के साथ साथ मिलावटी घी भी भारी मात्रा में बनाता था. पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों की जांच में सामने आया है, कि अनिल राजपूत इस प्लांट को 2019 से संचालित कर रहा था और अपने प्लांट पर हर रोज 200 किलो मिलावटी मावा तैयार करता था. अनिल राजपूत पूरे मिलावटी मावा की सप्लाई ग्वालियर और झांसी में करता था.

हर तरह के माफिया पर होगी कार्रवाई

नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के अनुसार अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. किसी भी तरह का माफिया हो चाहे रेत माफिया हो,खनन माफिया हो,शराब माफिया हो या फिर मिलावटी दूध ओर मावा माफिया सहित अन्य माफियाओं पर मुरैना पुलिस की लगातार कार्रवाई होती रहेगी.

Last Updated : Jan 30, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.