ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध शराब के फैक्ट्री पर मारा छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार - सिटी कोतवाली थाना पुलिस

सिहोनियां थाना पुलिस और सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की है. फिलहाल, पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

अवैध शराब के फैक्ट्री पर छापा
अवैध शराब के फैक्ट्री पर छापा
author img

By

Published : May 7, 2021, 1:02 PM IST

मुरैना। जिले में शराब तस्करों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन में अधिक फायदा कमाने के लिए शराब तस्कर अवैध शराब बनाने का कारोबार भी कर रहे है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सिहोनियां थाना पुलिस और सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. टीम ने खरगपुरा गांव से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. वहां से बड़ी मात्रा में देशी शराब, शराब निर्माण का कच्चा माल, ओपी 60 लीटर और एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी के मौके से फरार होने की सूचना है.

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा

दरअसल, सिहोनियां और सिटी कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के खरगपुरा गावं में प्रदीप तोमर के घर पर दबिश दी. जहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर शराब तस्कर गौरव तोमर, विकास तोमर और सतेन्द्र सिंह सिकरवार को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 पेटी देशी शराब, 1500 क्वाटर, शराब बनाने वाला केमिकल (ओपी) 60 लीटर, शराब पैकिंग करने की मशीन और एक गाडी समेत कई अन्य चीजें जब्त की हैं. वहीं एक आरोपी प्रदीप तोमर मौके से फरार हो गया.


चोरों ने शराब की दुकान से उड़ाई हजारों रुपए की वाइन, मामला दर्ज


अवैध शराब की कीमत 5 लाख 80 हजार रुपए

पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 5 लाख 80 हजार रुपए है. सिहोनियां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

मुरैना। जिले में शराब तस्करों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन में अधिक फायदा कमाने के लिए शराब तस्कर अवैध शराब बनाने का कारोबार भी कर रहे है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सिहोनियां थाना पुलिस और सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. टीम ने खरगपुरा गांव से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. वहां से बड़ी मात्रा में देशी शराब, शराब निर्माण का कच्चा माल, ओपी 60 लीटर और एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी के मौके से फरार होने की सूचना है.

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा

दरअसल, सिहोनियां और सिटी कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के खरगपुरा गावं में प्रदीप तोमर के घर पर दबिश दी. जहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर शराब तस्कर गौरव तोमर, विकास तोमर और सतेन्द्र सिंह सिकरवार को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 पेटी देशी शराब, 1500 क्वाटर, शराब बनाने वाला केमिकल (ओपी) 60 लीटर, शराब पैकिंग करने की मशीन और एक गाडी समेत कई अन्य चीजें जब्त की हैं. वहीं एक आरोपी प्रदीप तोमर मौके से फरार हो गया.


चोरों ने शराब की दुकान से उड़ाई हजारों रुपए की वाइन, मामला दर्ज


अवैध शराब की कीमत 5 लाख 80 हजार रुपए

पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 5 लाख 80 हजार रुपए है. सिहोनियां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.