मुरैना। बानमौर थाने के थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को कोरोना संकमण से बचाने के लिए थाने में कॉफी मशीन लगवाई है. यह मशीन कॉफी बनाने की जगह पुलिसकर्मियों को भाप देने का काम कर रही है. थाना प्रभारी की यह कोरोना से लड़ने के लिए अनोखी पहल जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
- कॉफी मशीन से भाप ले रहे पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से फेंफड़ों को नुकसान हो रहा है और डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण से फेंफड़ों को बचाने के लिए गर्म भाप लेने की सलाह दी है. इसी के मद्देनजर बानमौर टीआई ने अपने थाने के स्टाफ की सेहत की चिंता करते हुए थाने में कॉफी मशीन लगवा दी है. अब रोजोना पुलिसकर्मियों इस मशीन से भाप ले रहे हैं और मशीन पर दिन में दो से तीन बार पुलिसकर्मी पांच से दस मिनट तक भाप लेते हैं. पुलिसकर्मियों के मुताबिक, मशीन से निकलने वाली भाप वेपराइजर मशीन की भाप से कहीं ज्यादा बेहतर है.
न बैंड न बाराती! कलेक्ट्रेट परिसर में वर-वधू ने इक-दूजे को पहनाई वरमाला
- जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
मुरैना जिले में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मद्देनजर जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लोग घरों के अंदर कैद हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों के हाथ है. पुलिसकर्मी लगातार दिन-रात सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं, यही वजह है कि पुलिसकर्मियों को सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा हुआ है.