मुरैना। जिले में लगातार अवैध शराब की बिक्री होने की खबरें सामने आ रही हैं, जहां अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे-3 पर चैकिंग के दौरान शराब से भरी कार पकड़ी है, लेकिन कार चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मौके से मिली कार और शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को देख भागा कार चालक
सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि धौलपुर से अवैध शराब लेकर एक कार मुरैना की तरफ आ रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाइवे-3 पर धौलपुर से आने वाले रूट पर चेकिंग प्वाइंट लगाया. इसी बीच यूपी पास कार आती हुई दिखाई दी, जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने तेज गति से कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
मौके से 6 पेटी बरामद
पुलिस को आता देख ड्राइवर ने कार को छोड़ दी और मौके से फरार हो गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो कार के अंदर 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है, जबकि कार की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.