मुरैना। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना दौरे पर हैं. जहां दोनों नेता सभाओं को संबोधित करने साथ ही सीएम शिवराज कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगें, लेकिन सीएम के मुरैना पहुंचते ही कांग्रेस ने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध शुरु कर दिया है. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व कार्यकर्ता रैली के शक्ल में हाथों में काले झंडे लिए हेलीपैड की तरफ बढ़ रहे थे. जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दौरान कांग्रेसियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद और सिंधिया वापस जाओ के नारे लगाए.
बता दें कि आज मुरैना जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई मंत्रियों का दौरा है. जिले में होने वाली उपचुनाव से पहले आम सभा को संबिधित करेंगे. वहीं मुरैना में करोड़ों के लोकार्पण और विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबी भी हितग्रहियों को सौंपेगे.