मुरैना। पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ 15 महीने के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वो प्रदेश के सीएम नहीं थे, वो तो केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे. पीएचई मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश के बारे में कभी सोचा ही नहीं. जिसका परिणाम आज ये है कि, कमलनाथ सत्ता से बाहर हैं. अब वो चंबल में आकर क्या करेंगे,
ऐदल सिंह ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के ग्वालियर-चंबल के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि, इनको जब मंत्री रहते में कोई नहीं जानता था, तो अब इनको कौन पूछेगा. मंत्री ऐदल सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि, कोरोना को लेकर सरकार सजग है और पूरी तरह से चंबल में हालात नियंत्रण में हैं.
ग्वालियर- चंबल संभाग में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा मास्क और सैनिटाइजर बांटने को लेकर पीएचई मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि, ये एक साजिश का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं. इसलिए कांग्रेस ने कोरोना को ही अपना मुद्दा बना लिया है. लेकिन शिवराज सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सजग है.