मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की समस्या है. अब प्रदेश के पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना इसी क्षेत्र से आते हैं. जब उनसे क्षेत्र में पानी की समस्या पर सवाल किया गया तो उन्होंने अनोखे अंदाज में जवाब दिया. पीएचई मंत्री ने कहा कि अब ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों को बिसलरी जैसा पानी पिलाया जाएगा.
ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना सहित ग्वालियर चंबल अंचल में जहां-जहां पानी की कमी है या वाटर लेवल नीचे पहुंच गया है. वहां चंबल नदी का पानी पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा मुरैना में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा ताकि लोगों की पानी की समस्या खत्म हो. मंत्री ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा और ये पानी पूरी तरह से शुद्ध होगा.
पीएचई ने मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति तक साफ पानी पहुंचे यह उनकी और उनके सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए हम पूरी तरह से प्रदेश में पानी की समस्या खत्म करने पर काम कर रहे हैं. मुरैना और ग्वालियर संभाग के जिन स्थानों पर पानी की कमी है वहां विशेष ध्यान देकर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.