मुरैना। जिले के पोरसा थाना इलाके के कौंथर खुर्द गांव में एक घर में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है. दरअसल कौंथर खुर्द गांव के रहने वाले सुखराम तोमर की भतीजी की शादी में बारात दरवाजे पर आने के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, तभी किसी ने हर्ष फायर कर दिया. गोली दुल्हन के चाचा सुखराम के पेट से होकर पार निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को पोरसा अस्पताल लाया गया, जहां
- गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- चंबल अंचल में खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही.
- कौंथर खुर्द गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल.
- कौंथर खुर्द गांव के रहने वाले सुखराम तोमर की भतीजी की शादी में हुई घटना.
- हर्ष फायर से दुल्हन के चाचा सुखराम हुए घायल.
- घायल को पोरसा अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रेफर.
- सुखराम का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.
- पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 308 के तहत दर्ज किया मामला.
- पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही.