ETV Bharat / state

टापू पर फंसे लोग: बारिश से बढ़ा चंबल का जलस्तर, रेस्क्यू कर सभी को बचाया - चंबल नदी के टापू पर फंसे यात्री

मुरैना के सबलगढ़ में कई लोग टापू (People Trapped On Island In Chambal) पर फंस गए थे. देर रात सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ये लोग राजस्थान के करौली से कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे.

people trapped
टापू पर फंसे लोग
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 8:34 AM IST

मुरैना। सबलगढ़ क्षेत्र के घाट पर कई लोग पानी में घिर गए.(People Trapped On Island In Chambal) ये सभी राजस्थान के करौली माता मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. यह लोग घाट पर पहुंचे और वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंच गए जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है. यह लोग टापू पर पहुंच गए तभी अचानक चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए. देर रात रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

टापू पर फंसे लोग

जिले के सबलगढ़ इलाके की चंबल नदी के मडरायल घाट पर पानी बढ़ने से कई यात्री फंस गए(People Trapped On Island In Chambal) .ये लोग राजस्थान में करौली माता मंदिर से जात करके वापस अपने घर लौट रहे थे. ये सभी यात्री चंबल नदी के मडरायल घाट पर पहुंचे.उसके बाद वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंचे जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है.ये सभी यात्री टापू पर पहुंच गए. लेकिन स्टीमर बीच नदी में खराब हो गया. तभी अचानक चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया.जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए.लोगों ने तुरन्त टेंटरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने फंसे यात्रियों को स्टीमर रिपेयर करवाकर सबलगढ़ के अटार घाट पर पहुंचाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया(All Rescued).

CBSE Exam : 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

स्टीमर से सभी को सुरक्षित निकाला

जानकारी के अनुसार सोमवार को राजस्थान में करौली माता मंदिर से कैला देवी (Karoli Kaila Devi)के दर्शन करके यात्री वापस सबलगढ़ लौट रहे थे. लेकिन देर रात को चंबल नदी के अटार और मडरायल घाट के बीच चलने वाला स्टीमर बीच नदी में खराब हो गया. इस कारण राजस्थान के मंडरायल घाट पर बैठे लगभग 50 से ज्यादा यात्रियों को चंबल पार करने की चिंता सताने लगी. सूचना मिलने पर एसडीएम एलके पांडे, एसडीओपी सबलगढ़ और तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी मैकेनिक साथ लेकर चंबल के अटार घाट पर पहुंचे. मैकेनिक को चंबल में स्टीमर तक पहुंचाकर इंजन को रिपेयर करवाया गया. तब जाकर घाट पर फंसे लोगों को स्टीमर से अटार घाट तक लाया गया.बारिश होने के कारण चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया था. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. स्टीमर सुधरवाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.

मुरैना। सबलगढ़ क्षेत्र के घाट पर कई लोग पानी में घिर गए.(People Trapped On Island In Chambal) ये सभी राजस्थान के करौली माता मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. यह लोग घाट पर पहुंचे और वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंच गए जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है. यह लोग टापू पर पहुंच गए तभी अचानक चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए. देर रात रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

टापू पर फंसे लोग

जिले के सबलगढ़ इलाके की चंबल नदी के मडरायल घाट पर पानी बढ़ने से कई यात्री फंस गए(People Trapped On Island In Chambal) .ये लोग राजस्थान में करौली माता मंदिर से जात करके वापस अपने घर लौट रहे थे. ये सभी यात्री चंबल नदी के मडरायल घाट पर पहुंचे.उसके बाद वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंचे जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है.ये सभी यात्री टापू पर पहुंच गए. लेकिन स्टीमर बीच नदी में खराब हो गया. तभी अचानक चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया.जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए.लोगों ने तुरन्त टेंटरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने फंसे यात्रियों को स्टीमर रिपेयर करवाकर सबलगढ़ के अटार घाट पर पहुंचाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया(All Rescued).

CBSE Exam : 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

स्टीमर से सभी को सुरक्षित निकाला

जानकारी के अनुसार सोमवार को राजस्थान में करौली माता मंदिर से कैला देवी (Karoli Kaila Devi)के दर्शन करके यात्री वापस सबलगढ़ लौट रहे थे. लेकिन देर रात को चंबल नदी के अटार और मडरायल घाट के बीच चलने वाला स्टीमर बीच नदी में खराब हो गया. इस कारण राजस्थान के मंडरायल घाट पर बैठे लगभग 50 से ज्यादा यात्रियों को चंबल पार करने की चिंता सताने लगी. सूचना मिलने पर एसडीएम एलके पांडे, एसडीओपी सबलगढ़ और तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी मैकेनिक साथ लेकर चंबल के अटार घाट पर पहुंचे. मैकेनिक को चंबल में स्टीमर तक पहुंचाकर इंजन को रिपेयर करवाया गया. तब जाकर घाट पर फंसे लोगों को स्टीमर से अटार घाट तक लाया गया.बारिश होने के कारण चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया था. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. स्टीमर सुधरवाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.