मुरैना। टीवी चैनलों की लोकप्रियता के दौर में मंचीय आयोजनों के प्रति लोगों का आकर्षण दिन-ब-दिन कम होने वाली बात को जौरा में चल रही रामलीला ने गलत साबित किया हैं. हफ्ते भर से जौरा में चल रही रामलीला में भीषण सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं.
कड़कड़ाती ठंड के बावजूद रामलीला देखने के लिए उमड़ी भीड़
मुरैना के जौरा में कड़कड़ाती ठंड में भी रामलीला देखने के लिए लोगों का ताता लग रहा हैं. ख्याति प्राप्त कलाकार अपने अभिनय से रामलीला के पात्रों को दोबारा जिंदा कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कलाकारों की साज-सज्जा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
मुरैना के जौरा में हुआ रामलीला का मंचन
मुरैना। टीवी चैनलों की लोकप्रियता के दौर में मंचीय आयोजनों के प्रति लोगों का आकर्षण दिन-ब-दिन कम होने वाली बात को जौरा में चल रही रामलीला ने गलत साबित किया हैं. हफ्ते भर से जौरा में चल रही रामलीला में भीषण सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं.
Intro:टीवी चैनलों की लोकप्रियता के दौर में मंचीय आयोजनों के प्रति लोगों का आकर्षण दिन-ब-दिन कम होने के मिथक को जौरा में चल रही रामलीला एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। विगत सप्ताह भर से जोरा में चल रही रामलीला में भीषण सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। रामलीला में अंचल भर के ख्याति प्राप्त कलाकार विभिन्न पात्रों के जीवंत अभिनय से रामायण के विभिन्न समागम करो का कार्य कर रहे हैं। जानकार लोग रामलीला में ख्याति प्राप्त पात्रों के अभिनय एवं कलाकारों की साज-सज्जा एवं मंचीय सजावट को इसकी मुख्य वजह बता रहे हैं। Body:उल्लेखनीय है कि कई दशकों से जौरा में होने वाली रामलीला अपने उत्कृष्ट मंचन के कारण संभाग भर में शहर की पहचान बन गई थी। विगत कुछ वर्षों से शहर मेंरामलीला का मंचन नहीं हो पा रहा था। हाल ही में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघएवं सती मैया ram-leela मंडल द्वारा रामलीला का मंचन नेशनल स्कूल के परिसर में कराने का निर्णय लिया। विगत दिनों नारद मोह लीला के साथ शुरू हुई रामलीला में अभी तक राम जन्म,ताड़िका वध,धनुष यज्ञ एवं राम वन गमन के संवाद सफलता पूर्वक मंचित किए जा चुके हैं। गत दिवस रामलीला के मंच पर सरभंग ऋषि के आश्रम पर राम लक्ष्मण सीता के पहुंचने से संबाद को जीवंत किया गया। सरभंग ऋषि के अद्भुत किरदार को परसोटा के कलाकार डालचंद मुद्गल सफलतापूर्वक संपन्न किया। रामलीला मंच पर विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।Conclusion:
Last Updated : Dec 29, 2019, 7:29 PM IST