मुरैना| चंबल जोन के आईजी ने आज जनसुनवाई करते हुए सैकड़ों फरियादियों के आवेदन सुने और उन्हें यथासंभव निपटाने का प्रयास करते हुए संबंधित को निर्देशित किया है. इस जनसुनवाई में आईजी ने काम में लापरवाही बरतने और फरियादी को गुमराह करने वाले सराय छोला थाना प्रभारी के विरुद्ध एसपी को जांच के आदेश दिए हैं.
सराय छोला थाना प्रभारी ने मारपीट के एक मामले में ना तो FIR दर्ज की और ना ही पीड़ित की MLC कराई. वहीं पीड़ित को अदम चेक काट कर थमा दिया और उसमें ये भी अंकित कर दिया कि पीड़ित द्वारा अपनी स्वयं की इच्छा से MLC कराने और अन्य कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया है.
जब मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम सभी कार्यालय में आयोजित होता है फिर मुख्यालय पर अलग से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित क्यों करना पड़ा, इस सवाल पर IG का कहना है कि इस जनसुवाई में सभी विभाग के अधिकारी एक ही जगग पर मौजूद हैं. जिससे लोगों के सभी काम एक ही जगह पर हो जाएंगे और उन्होंने अलग-अलग विभागों में नहीं भटकना पड़ेगा.