ETV Bharat / state

विपक्ष भी ले रहा वैक्सीन, जिंदा रहेंगे तभी तो Opposition में बैठेंगेः नरेंद्र सिंह तोमर - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत की. जिले में 192 केंद्रों पर 30000 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष भी अब वैक्सीन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. जिंदा रहेंगे तभी तो विपक्ष (Opposition) में काम करेंगे.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:47 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की. वीआईपी रोड स्थित जीवाजी क्लब में इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बानमौर में पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान का शुभारंभ किया.

जिले में 192 केंद्रों पर 30000 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया.

मुरैना में रखा गया 30 हजार डोज लगाने का लक्ष्य
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की है कि महा अभियान का लाभ लेते हुए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 192 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं. जिले में 30 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. दोपहर 2 बजे तक जिलेभर में 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

विपक्ष भी लगवा रहा वैक्सीनः नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वैक्सीनेशन तो पहले से ही लगाई जा रही थी, लेकिन आज इसे मुरैना में महापर्व के रूप में लिया गया है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग भी इस महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जिंदा रहेंगे तो सत्ता और विपक्ष (Opposition) का काम कर लेंगे.

वैक्सीनेशन महाअभियान: पहले ही दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन, साढ़े 13 लाख से ज्यादा को लगा टीका

बता दें कि सात दिन में जिले भर के 2 लाख 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले भर में 192 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां प्रतिदिन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जुलाई में 72 लाख लोगों को रोज कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हो जायेंगी. अगस्त माह में प्रचुर मात्रा में वैक्सीन मिलेगी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी जिला अस्पताल तय करेगा वहां लोगों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध रहेगी.

मुरैना। जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की. वीआईपी रोड स्थित जीवाजी क्लब में इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बानमौर में पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान का शुभारंभ किया.

जिले में 192 केंद्रों पर 30000 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया.

मुरैना में रखा गया 30 हजार डोज लगाने का लक्ष्य
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की है कि महा अभियान का लाभ लेते हुए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 192 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं. जिले में 30 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. दोपहर 2 बजे तक जिलेभर में 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

विपक्ष भी लगवा रहा वैक्सीनः नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वैक्सीनेशन तो पहले से ही लगाई जा रही थी, लेकिन आज इसे मुरैना में महापर्व के रूप में लिया गया है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग भी इस महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जिंदा रहेंगे तो सत्ता और विपक्ष (Opposition) का काम कर लेंगे.

वैक्सीनेशन महाअभियान: पहले ही दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन, साढ़े 13 लाख से ज्यादा को लगा टीका

बता दें कि सात दिन में जिले भर के 2 लाख 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले भर में 192 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां प्रतिदिन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जुलाई में 72 लाख लोगों को रोज कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हो जायेंगी. अगस्त माह में प्रचुर मात्रा में वैक्सीन मिलेगी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी जिला अस्पताल तय करेगा वहां लोगों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.