मुरैना। मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी द्वारा हाल ही में ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जिसमें देशभर से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कंपनी ने इस प्रतियोगिता का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है, जिसमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुए 12 लोगों को विजेता घोषित किया गया है. बता दें इस प्रतियोगिता में देश के नंबर वन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के छात्र सनम खस और देवेश शर्मा ने भी हिस्सा लिया था, जो कि मुरैना के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन अमी कमानी अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट, ईटीवी भारत पर जानें सफलता की कहानी
जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में देश के फेमस 25 फैशन डिजाइनरों ने हिस्सा लिया था. साथ ही इस प्रतियोगिता के विजेता दो कैटिगरी में घोषित किए गए हैं. एक पुरुष वर्ग और एक महिला वर्ग. पुरुष वर्ग में जहां धर्मेंद्र विनर रहे, वहीं प्रथम रनरअप में अजय यादव, दूसरे में देवेश शर्मा और तीसरे स्थान पर शिवम सिंह तोमर रहे. वहीं पुरुष वर्ग में बेस्ट डिजाइन ऑफ दिस कॉन्टेस्ट का खिताब देवेश शर्मा ने अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- आसान और मजेदार है गुड़ नींबू का शरबत, एक बार जरूर ट्राई करें
वहीं महिला वर्ग में विनर तनु मेहरा रहीं. रनरप में प्रथम स्थान पर करिश्मा पटेल, दूसरे पर आयुषी सिंह और तीसरे स्थान पर मुस्कान जैन रहीं. जूनियर कैटेगरी में रनरअप में प्रथम स्थान पर विधि जैन रहीं.
टाइटल्स दिए गए
इस फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता में कंपनी की तरफ से प्रतिभागियों को टाइटल भी दिए गए, जिसमें बेस्ट प्रेजेंटेशन आस्था दीक्षित और बेस्ट क्रिएटिव डिजाइन पूनम सिंह की रही. बता दें, इस प्रतियोगिता में देश के नंबर वन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के छात्र सनम खस और देवेश शर्मा ने हिस्सा लिया था, इन दोनों छात्रों ने मनीष मल्होत्रा से ऑनलाइन क्लासेस ली थीं.