मुरैना। मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडा गांव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. गुडा गांव में मचल सिंह कडेरे के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. मकान की दीवार पूरी होने के बाद छत पर पटिया चढ़ाई गई थी, लेकिन पटिया पर गिट्टी और सीमेंट की लेयर नहीं डाली गई थी, जिस पर कुछ बच्चे खेल रहे रहे थे. अचानक मकान की सभी 28 पटिया टूट कर गिर गईं, जिससे कारीगरों सहित घर के सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए.
इस हादसे में मकान मालिक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो कारिगारों सहित कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को अंबाह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.