ETV Bharat / state

खेत को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या, बेटे की हालत गंभीर - दो पक्षों में विवाद

मुरैना में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है.

Killing a person
एक व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:31 PM IST

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के खेरा गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में माता बसैया थाना पुलिस ने नामजद 7 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि खेरा गांव निवासी आशाराम शर्मा के पिता रामजी लाल शर्मा से गांव के ही दर्शनलाल शर्मा और रामविलास शर्मा से खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने रामजीलाल पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का छोटा बेटा ओम प्रकाश घायल हो गया.

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है. सूचना मिलने पर माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में दर्शन लाल शर्मा, रामविलास शर्मा, शोभाराम शर्मा, सोमदत्त शर्मा,कल्ला शर्मा,भूरा शर्मा और गनपति शर्मा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के खेरा गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में माता बसैया थाना पुलिस ने नामजद 7 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि खेरा गांव निवासी आशाराम शर्मा के पिता रामजी लाल शर्मा से गांव के ही दर्शनलाल शर्मा और रामविलास शर्मा से खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने रामजीलाल पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का छोटा बेटा ओम प्रकाश घायल हो गया.

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है. सूचना मिलने पर माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में दर्शन लाल शर्मा, रामविलास शर्मा, शोभाराम शर्मा, सोमदत्त शर्मा,कल्ला शर्मा,भूरा शर्मा और गनपति शर्मा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.