मुरैना। जिले में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय एक अभियान चला रहा है. जिसके तहत जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है, जिसका उपयोग शहर में अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए किया जा रहा था. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और 10 पेटी देसी शराब भी जब्त की है. वाहन चालक पुलिस पहुंचने से पहले ही गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब माफिया एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. जिसे नूराबाद से नेशनल हाइवे से होते हुए शहर के न्यू आमपुरा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने आमपुरा में दबिश देकर 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 60 हजार से अधिक की बताई जा रही है. वहीं एक आरोपी जोगेंद्र गुर्जर उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वाहन चालक पुलिस के पहुंचने के पहले ही शराब उतारकर वाहन लेकर फरार हो गया, जिसके बारे में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.