ETV Bharat / state

EX Congress MLA लाखन सिंह यादव के भतीजे के बिगड़े बोल से अफसरों में आक्रोश

कांग्रेस के पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव ने मुरैना जिले के जौरा में निकाय चुनाव की सभा में आपत्तिजनक बयान दिया है. सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जिले के एसपी व कलेक्टर कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर दुम हिलाते मिलेंगे.

objectional statement nephew of EX Congress MLA
EX Congress MLA लाखन सिंह यादव के भतीजे के बिगड़े बोल
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:57 AM IST

EX Congress MLA लाखन सिंह यादव के भतीजे के बिगड़े बोल

मुरैना। जिले में शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मुरैना जिले की राजनीति गर्मा दी है. यह वीडियो जौरा नगर परिषद के चुनाव का है. वीडियो में पूर्व एमएलए लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चौकीदार बनाने की बात करते हुए अभद्र टिप्पणी की. इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश बताया जा रहा है.

जौरा नगर परिषद चुनाव के दौरान सभा : वीडियो में भितरवार से कांग्रेस के विधायक रहे लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव चुनावी सभा को सबोधित करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आम लोगों की समस्या सुनने अफसरों को उनके द्वार पर ड्यूटी करनी पड़ेगी. जिले की जौरा नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्नालाल जाटव के समर्थन में हुई सभा में संजय यादव ने ये बातें कहीं. संजय यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो टीआई से लेकर एसपी व कलेक्टर कार्यकर्ताओ के दरवाजे पर चौकीदारी करते हुए मिलेंगे. ये अफसर आपके दरवाजे पर दुम हिलाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब सफाई दे रहे कांग्रेस नेता : संजय यादव के इस बयान को लेकर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश है. वहीं, कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा सफाई देते हुए कहते हैं कि उनका कहने का मतलब यह नहीं है कि अधिकारियों को चौकीदार बना देंगे. उनका मतलब ये है कि अधिकारियों की जो हठधर्मिता और भाजपा नेताओं के संरक्षण में काम करने की प्रवृत्ति है, उसे दूर किया जाएगा. इस मामले में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का कहना है कि कांग्रेस के लोग ऐसी बातें करके दिन में तारे देखने की कोशिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक के भतीजे संजय यादव जौरा सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. वह लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं.

EX Congress MLA लाखन सिंह यादव के भतीजे के बिगड़े बोल

मुरैना। जिले में शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मुरैना जिले की राजनीति गर्मा दी है. यह वीडियो जौरा नगर परिषद के चुनाव का है. वीडियो में पूर्व एमएलए लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चौकीदार बनाने की बात करते हुए अभद्र टिप्पणी की. इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश बताया जा रहा है.

जौरा नगर परिषद चुनाव के दौरान सभा : वीडियो में भितरवार से कांग्रेस के विधायक रहे लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव चुनावी सभा को सबोधित करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आम लोगों की समस्या सुनने अफसरों को उनके द्वार पर ड्यूटी करनी पड़ेगी. जिले की जौरा नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्नालाल जाटव के समर्थन में हुई सभा में संजय यादव ने ये बातें कहीं. संजय यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो टीआई से लेकर एसपी व कलेक्टर कार्यकर्ताओ के दरवाजे पर चौकीदारी करते हुए मिलेंगे. ये अफसर आपके दरवाजे पर दुम हिलाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब सफाई दे रहे कांग्रेस नेता : संजय यादव के इस बयान को लेकर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश है. वहीं, कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा सफाई देते हुए कहते हैं कि उनका कहने का मतलब यह नहीं है कि अधिकारियों को चौकीदार बना देंगे. उनका मतलब ये है कि अधिकारियों की जो हठधर्मिता और भाजपा नेताओं के संरक्षण में काम करने की प्रवृत्ति है, उसे दूर किया जाएगा. इस मामले में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का कहना है कि कांग्रेस के लोग ऐसी बातें करके दिन में तारे देखने की कोशिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक के भतीजे संजय यादव जौरा सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. वह लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.