मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से घटती जा रही है. मंगलवार रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 908 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 20 मरीज पॉजिटिव ही निकले हैं. जिनमें से 04 मरीज ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. वहीं मंगलवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जिसके बाद मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा 332 पर पहुंच गया है.
मुरैना में 20 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने
मंगलवार को GRMC की प्राप्त 433 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 18 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 475 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 02 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 20 मरीजों में से 04 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित हैं, जिस वजह से नए मरीजों की संख्या 16 ही है. जिनमें से अम्बाह,पोरसा, सबलगढ, कैलारस, नूराबाद,जौरा और मुरैना सहित अन्य जगहों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं मंगलवार देर रात तक कोई मौतें नहीं हुई, जिले में मौतों का आंकड़ा 137 पर ही टिका हुआ है.
लगातार घट रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
तारीख | सैम्पल रिपोर्ट | संक्रमित मरीज |
17 मई | 770 | 31 |
18 मई | 947 | 29 |
19 मई | 920 | 71 |
20 मई | 857 | 27 |
21 मई | 856 | 14 |
22 मई | 802 | 32 |
23 मई | 752 | 20 |
24 मई | 832 | 20 |
25 मई | 908 | 16 |
जिले में 316 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 2 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 592 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 332 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 137 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौतें ही बताई जा रही हैं.