मुरैना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, आर्मी जवान सहित दिल्ली से लौटे मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद इन दोनों एरिया को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, मुरैना ग्रीन जोन में आने वाला था लेकिन जैसे ही एक साथ तीन मरीज मिले मुरैना को येलो जोन कर दिया गया है.
आर्मी जवान सुनील शर्मा जोरा तहसील के नरेला गांव का निवासी हैं, जो कुछ दिन पहले अपनी बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर आया था. लेकिन बटालियन में एक सैनिक के पॉजिटिव निकलने के बाद अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर चेकअप करवाया तो वो भी कोरोना पॉजिटिव निकला. इस दौरान सुनील शर्मा अपने मामा के साथ अपने गांव से बाइक लेकर जिला अस्पताल लाया था इसलिए प्रशासन ने सुनील शर्मा के मामा और दोनों के गांव को पूरी तरह सील कर दिया है.
28 अप्रैल को पोरसा के 80 गांव निवासी मजदूर फेरन सिंह अपने ट्रक ड्राइवर बेटे के साथ ट्रक में बैठकर मुरैना आया था. और वहां से जिला चिकित्सालय चेकअप कराने गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया और उसका बेटा ट्रक ड्राइवर नेगेटिव आया है. जिला प्रशासन ने मुरैना नगर निगम क्षेत्र सहित पोरसा के उठी और जोरा के नरेला एवं शहरी तथा कैलारस के चवरगवा को पूरी तरह सील कर दिया है.
जिला प्रशासन ने इन दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के दिल्ली और मुरैना में संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है ताकि उन्हें भी चेकअप करने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइंन किया जा सके.