मुरैना। जिला अस्पताल के पास एक नवविवाहित जोड़े ने समाज के डर से जहर खा लिया. वहां मौजूदा लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि दोनों ने एक महीने पहले ही घरवालों का विरोध कर प्रेम विवाह किया था. परिवार के दबाव और समाज के डर की वजह से दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया. उन्होंने अस्पताल के पास एक कोल्ड्रिंक में जहर डालकर पी लिया. जैसे ही वो दोनों बेहोश होने लगे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर कर दिया है.
वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.