मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र में मायके आयी एक नवविवाहिता ने खुद को गोली मार ली, परिजनों के मुताबिक महिला का पति उसे साथ ले जाने के लिए आया था, लेकिन वह जाना नहीं चाहती थी, इससे नाराज होकर महिला ने खुद को गोली मार ली.
आत्महत्या करने वाली महिला अपने मायके आई हुई थी. महिला की शादी एक साल पहले ही पड़ोस के गांव में हुई थी. महिला का पति सेना में नौकरी करता है, जो छुट्टी पर घर आया था और अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया था.
परिजनों के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ उसके गांव नहीं जाना चाहती थी, लेकिन सबने उसे जाने के लिए दबाव बनाया. इससे नाराज होकर उसने घर में रखी राइफल से खुद को उड़ा लिया. आनन फानन में परिजन उसे पोषा अस्पताल ले गये, जहां से डाक्टरों ने उसे मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने राइफल बरामद कर लिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.