ETV Bharat / state

मुरैना में नई आबकारी अधिकारी निधि जैन ने ग्रहण किया पदभार

मुरैना में जहरीली शराब से हुए लोगों की मौत के बाद मंत्रालय द्वारा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, इस पर उनकी जगह पोस्टिंग पर आई आबकारी अधिकारी निधि जैन ने मुरैना जिले के आबकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है.

Morena
आबकारी अधिकारी निधि जैन ने ग्रहण किया पदभार
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 6:41 PM IST

मुरैना। आबकारी अधिकारी निधि जैन ने मुरैना जिले की आबकारी अधिकारी के पद पर अपनी जोइनिंग दी है. वह दतिया जिले से स्थानांतरित होकर मुरैना आई हैं. गौरतलब है कि बीते दो दिन से मुरैना में जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसके लिए मुरैना जिला आबकारी अधिकारी को सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था.

Morena
आबकारी अधिकारी निधि जैन ने ग्रहण किया पदभार

मुरैना में 11 जनवरी को जहरीली शराब के कारण 21 लोगों की मौत होने पर मंत्रालय द्वारा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. अब उनके स्थान पर दतिया की आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना को प्रभार दिया गया है. निधि जैन ने मुरैना पहुंचकर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना का पदभार ग्रहण कर लिया है.

मुरैना जहरीली शराब से मौत पर बड़ी कार्रवाई

मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों के मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की है. शासन ने तीन सदस्यीय एसआईटी(SIT) गठित की है. गृह सचिव राजेश राजौरा, एडीजी साई मनोहर और डीआईजी मिथलेश जांच दल में शामिल होंगे. वहीं इससे पहले सीएम शिवराज ने मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सजानिया को हटा दिया है. भरत यादव को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है. सीएम हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सीएम ने एसडीओपी को भी हटाने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े-मुरैना शराब कांड: सरकार ने SIT का किया गठन, कलेक्टर भी बदले

क्या है मामला?

जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से अब तक 21 लोगों दम तोड़ चुके हैं. 12 लोग मुरैना अस्पताल में भर्ती थे, 8 मरीज ग्वालियर के जयारोग अस्पताल में भर्ती थे, जिनकी मौत हो चुकी है, अब भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, तो कई मरीज गांव से अब भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पढ़े-जहरीली शराब पीने से अब तक 21 की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 38 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

मुरैना। आबकारी अधिकारी निधि जैन ने मुरैना जिले की आबकारी अधिकारी के पद पर अपनी जोइनिंग दी है. वह दतिया जिले से स्थानांतरित होकर मुरैना आई हैं. गौरतलब है कि बीते दो दिन से मुरैना में जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसके लिए मुरैना जिला आबकारी अधिकारी को सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था.

Morena
आबकारी अधिकारी निधि जैन ने ग्रहण किया पदभार

मुरैना में 11 जनवरी को जहरीली शराब के कारण 21 लोगों की मौत होने पर मंत्रालय द्वारा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. अब उनके स्थान पर दतिया की आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना को प्रभार दिया गया है. निधि जैन ने मुरैना पहुंचकर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना का पदभार ग्रहण कर लिया है.

मुरैना जहरीली शराब से मौत पर बड़ी कार्रवाई

मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों के मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की है. शासन ने तीन सदस्यीय एसआईटी(SIT) गठित की है. गृह सचिव राजेश राजौरा, एडीजी साई मनोहर और डीआईजी मिथलेश जांच दल में शामिल होंगे. वहीं इससे पहले सीएम शिवराज ने मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सजानिया को हटा दिया है. भरत यादव को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है. सीएम हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सीएम ने एसडीओपी को भी हटाने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े-मुरैना शराब कांड: सरकार ने SIT का किया गठन, कलेक्टर भी बदले

क्या है मामला?

जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से अब तक 21 लोगों दम तोड़ चुके हैं. 12 लोग मुरैना अस्पताल में भर्ती थे, 8 मरीज ग्वालियर के जयारोग अस्पताल में भर्ती थे, जिनकी मौत हो चुकी है, अब भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, तो कई मरीज गांव से अब भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पढ़े-जहरीली शराब पीने से अब तक 21 की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 38 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.