मुरैना। जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह से अलर्ट पर है, यहां 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है, वहीं भीड़ कम करने के लिए अस्पताल परिसर में NDRF की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा शहर भर में पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैदी से लगी हुई है.
20 बेड के आईसोलेशन वार्ड मेें ऑक्सीजन औप वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है.स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो अभी तक जिले में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है. अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे जनरल से आइसोलेशन वॉर्ड तक ले जाने के दौरान अस्पताल में जगह-जगह लोगों को रोकने के लिए गेट लगाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है और अस्पताल की गैलरी में जगह जगह लोगों को रोकने के लिए गेट भी लगाए गए हैं. साथ ही अस्पताल में लोगों को समझाइश भी दी जा रही है.