मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला विकास समिति की बैठक ली. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना सहित अनेक विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को भविष्य की विकास योजनाएं तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में कलेक्टर प्रियंकादास, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर नगर निगम अशोक अर्गल, सीईओ जिला पंचायत तरुण भटनागर, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिले के एकमात्र बंद पड़े सहकारी शक्कर कारखाने को कोई चालू करने को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि देशभर के शक्कर कारखाने घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में कैलारस स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को चालू कराने के संबंध में कोई कार्ययोजना अभी सरकार के पास नहीं है.