मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान जब उनसे प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा पर सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं है. जब सही समय होगा तब प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. 28 सीटों में से 25 सीटों पर प्रत्याशी पहले से ही तय है. केवल तीन सीटों पर नए प्रत्याशियों की घोषणा की जानी है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इस बयान से यह साफ हो गया कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सभी 25 पूर्व विधायकों की टिकट पक्की है. जिससे किसी भी विधायक का टिकट कटने और प्रत्याशी बदलने जाने की संभावनाओं पर विराम लग गया.
मुरैना में होगा 287 करोड़ की योजना का भूमिपूजन
नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि हम लगातार चंबल के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जिस तरह 108 करोड़ के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है. वैसे ही कई सालों से लटकी चंबल नदी का पानी लाने की योजना की भी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह 287 करोड़ की लागत की यह महत्वपूर्ण योजना का भूमि पूजन भी होने जा रहा है. इन दोनों योजनाओं से चंबल के विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा. क्योंकि बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है.