मुरैना। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सबलगढ़ के ग्राम बटेश्वरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ में हुए नुकसान के बारे में चर्चा की.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को नियमों की जानकारी होनी चाहिए, वह लंबे समय तक केंद्र सरकार में रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से दस हजार करोड़ रुपए की मांग कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह जानकारी होनी चाहिए कि पहले क्षति का आकलन किया जाता है और जो सर्वे रिपोर्ट आती है उसके अनुसार एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाता है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नहीं है नियमों की जानकारी - morena news
केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सबलगढ़ के ग्राम बटेश्वरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.
मुरैना। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सबलगढ़ के ग्राम बटेश्वरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ में हुए नुकसान के बारे में चर्चा की.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को नियमों की जानकारी होनी चाहिए, वह लंबे समय तक केंद्र सरकार में रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से दस हजार करोड़ रुपए की मांग कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह जानकारी होनी चाहिए कि पहले क्षति का आकलन किया जाता है और जो सर्वे रिपोर्ट आती है उसके अनुसार एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाता है.
Body:नरेंद्र सिंह ने कहा क्या आज मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि प्रदेश सरकार केंद्र से 10000 करोड रुपए की मांग कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह जानकारी होनी चाहिए कि पहले क्षति का आकलन किया जाता है और जो सर्वे रिपोर्ट आती है उसके अनुसार एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाता है जिसे केंद्र सरकार द्वारा अपनी एक समिति के द्वारा जांच कर सत्यापित कराया जाता है और जो समिति की रिपोर्ट होती है उसके अनुसार आवश्यक होने पर राशि स्वीकृत की जाती है जिसे राज्य सरकार के माध्यम से वितरित कराया जाता है अभी प्रदेश सरकार ने पूरे मध्यप्रदेश में कोई भी सर्वे कार्य नहीं कराया नाही प्रदेश के मुखिया कमलनाथ और उनके मंत्री किसी भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कुछ स्थिति का जायजा लेने गए हैं बावजूद उसके 10000 करोड रुपए की मांग करना सिर्फ प्रदेश की जनता को गुमराह करना है ।
Conclusion:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश की जनता पर किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आई या अन्य कोई संकट आया तब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसी दिन जनता के बीच में पहुंचते थे और उनके मंत्री उस क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उनके दुख दर्द में शामिल होते थे लेकिन मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अभी तक जनता की कोई चिंता नहीं
बाईट 1- नरेंद्र सिंह तोमर - मुरैना सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री