मुरैना। खरीफ के सीजन में समय पर आवश्यकतानुसार खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं. मुरैना में भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कह रहे हैं कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन बोवनी जल्द होने की वजह से कहीं-कहीं व्यवस्था में कमी हो सकती है. जिसे जल्द दूर किया जाएगा.
वहीं जबलपुर के किसानों को समर्थन मूल्य पर की गई रवि फसल की खरीदी का भुगतान नहीं होने पर मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार के पास इस संबंध में पर्याप्त धनराशि है, अगर किसानों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है तो इसके पीछे कोई तकनीकी कारण होगा. मुरैना में पिछले 3 दिनों से किसान खाद के लिए लाइन में लगकर घंटों इंतजार कर रहे हैं, फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है.
जबलपुर में किसानों के प्रदर्शन पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी काम में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और खाद की कोई कमी नहीं है. किसानों का मक्का और सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र पर कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों की चिंता नहीं की और न ही मुझे कोई पत्र लिखा, जब वो मुख्यमंत्री नहीं हैं तो पत्र लिखने से क्या फायदा.