मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा की नाराजगी के बाद नगर निगम की टीम ने शहर की गलियों ओर सड़कों पर भैंसों को बांधने वाले पशु पालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई में नगर निगम के अधिकरी और कर्मचारियों को लोगों का विरोध का सामना भी करना पड़ा.
![action on cattle ranchers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-02a-municipal-corporation-actoin-pkg-10021_27122020204913_2712f_02552_892.jpg)
आज नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता के नेतृत्व में कर्मचारियों ने 5 गलियों ओर 3 पार्कों से भैंसों को खदेड़कर खाली कराया. वहीं नगर निगम की टीम ने 3 भैंसों को जब्त करने की कार्रवाई भी की. एक जगह जब नगर निगम की टीम गलियों में बंधी भैंसों को खोलने पहुंची, तो कर्मचारियों को लोगों के विरोध और धमकी का सामना भी करना पड़ा.
![action on cattle ranchers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-02a-municipal-corporation-actoin-pkg-10021_27122020204920_2712f_02552_1042.jpg)
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गलियों में जगह-जगह बंधे मवेशियों को देखकर नगर निगम कमिश्नर को ऐसे मवेशी पलकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
![action on cattle ranchers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-02a-municipal-corporation-actoin-pkg-10021_27122020204920_2712f_02552_1106.jpg)
कई लोगों ने नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता से विवाद भी किया. नगर निगम की इस कार्रवाई को देखकर भैंस पालकों में ऐसी भगदड़ मची कि लोग अपनी भेंसों को खोलकर भागते हुए नजर दिखाई दिए, तो कई लोग लोगों ने अपनी भैंसों को घरों के अंदर कर लिया, इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने तीन भैंसों को खोल कर ले आए. बाद में इनके मालिकों पर 500-500 रूपए का जुर्माना देना पड़ा, तब जाकर भैंसों को छोड़ा गया. नगर निगम कमिश्नर ने मवेशी पालकों को नसीहत भी दी, कि वो अपने घर के अंदर ही मवेशी बांधे,अगर गली में भैंस बंधी हुई मिली तो भैंसों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.