ETV Bharat / state

एक बार फिर शहर में प्रशासन ने चलाई अतिक्रमण विरोधी मुहिम , तोड़ी BR गार्डन की बाउंड्रीवॉल - अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

मुरैना में नगर निगम और राजस्व विभाग के अमले ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत नाला नंबर एक पर BR गार्डन की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा.

Administration runs anti-encroachment campaign
प्रशासन ने चलाई अतिक्रमण विरोधी मुहिम
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:18 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश भर में शुरू की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम का दौर जिले में भी जोरों पर जारी है. इसी कड़ी में शहर में नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने नाला नंबर एक पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई. नैनागढ़ रोड पर नाले किनारे कब्जा कर BR गार्डन और लालता प्रसाद की बनाई बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया. वहीं शहर के उद्योगपति संजय महेश्वरी ने खुद ही अपनी बाउंड्रीवॉल तोड़ने का आश्वासन दिया. इसके अलावा नाला नंबर एक किनारे के अतिक्रमण को नगर निगम ने जल्द तोड़ने के निर्देश दिए.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता प्रशासन के अमले और मदाखलत टीम को लेकर फिर से नैनागढ़ रोड के BR गार्डन पहुंचे. BR गार्डन के मालिक जगदीश वर्मा ने नाले किनारे अवैध कब्जा कर शासकीय जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना ली थी. इस बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके बाद टीम ने पराग ऑयल मिल के सामने स्थित लालता प्रसाद अग्रवाल के प्लॉट के अंदर 320 वर्ग फीट जगह पर बनी बाउंड्रीवॉल को भी जेसीबी से तोड़ दिया. वहीं पराग ऑयल मिल और मित्तल भवन के मालिकों ने नगरनिगम को बाउंड्रीवॉल खुद ही हटा लेने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें : भू-माफिया पर प्रशासन की तिरछी नजर, सरकारी बुल्डोजर की जद में अवैध कॉलोनियां


नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि BR गार्डन से लेकर माधोपुरा की पुलिया के बीच में करीब 12 से ज्यादा लोगों के अतिक्रमण हैं. हर अतिक्रमण 10 से 14 फीट में किया गया है. इस अतिक्रमण को लेकर हमने एक साल पहले भी नोटिस दिए थे. जब अतिक्रमण नहीं हटा तो दोबारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं नाला नंबर एक किनारे के दूसरे अतिक्रमणकारियों को नगर निगम ने जल्द अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए हैं.

मुरैना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश भर में शुरू की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम का दौर जिले में भी जोरों पर जारी है. इसी कड़ी में शहर में नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने नाला नंबर एक पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई. नैनागढ़ रोड पर नाले किनारे कब्जा कर BR गार्डन और लालता प्रसाद की बनाई बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया. वहीं शहर के उद्योगपति संजय महेश्वरी ने खुद ही अपनी बाउंड्रीवॉल तोड़ने का आश्वासन दिया. इसके अलावा नाला नंबर एक किनारे के अतिक्रमण को नगर निगम ने जल्द तोड़ने के निर्देश दिए.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता प्रशासन के अमले और मदाखलत टीम को लेकर फिर से नैनागढ़ रोड के BR गार्डन पहुंचे. BR गार्डन के मालिक जगदीश वर्मा ने नाले किनारे अवैध कब्जा कर शासकीय जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना ली थी. इस बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके बाद टीम ने पराग ऑयल मिल के सामने स्थित लालता प्रसाद अग्रवाल के प्लॉट के अंदर 320 वर्ग फीट जगह पर बनी बाउंड्रीवॉल को भी जेसीबी से तोड़ दिया. वहीं पराग ऑयल मिल और मित्तल भवन के मालिकों ने नगरनिगम को बाउंड्रीवॉल खुद ही हटा लेने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें : भू-माफिया पर प्रशासन की तिरछी नजर, सरकारी बुल्डोजर की जद में अवैध कॉलोनियां


नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि BR गार्डन से लेकर माधोपुरा की पुलिया के बीच में करीब 12 से ज्यादा लोगों के अतिक्रमण हैं. हर अतिक्रमण 10 से 14 फीट में किया गया है. इस अतिक्रमण को लेकर हमने एक साल पहले भी नोटिस दिए थे. जब अतिक्रमण नहीं हटा तो दोबारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं नाला नंबर एक किनारे के दूसरे अतिक्रमणकारियों को नगर निगम ने जल्द अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए हैं.

Intro:एंकर - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश भर में शुरू की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम का दौर जारी है। इसी क्रम में मुरैना शहर में नगर निगम व राजस्व अमले की टीम ने नाला नंबर एक पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। नैनागढ़ रोड पर नाले किनारे कब्जा कर बीआर गार्डन व लालता प्रसाद द्वारा बनाई गई बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया। वहीं उद्योगपति संजय महेश्वरी ने पराग ऑयल मिल व उसके बगल में स्थित मित्तल भवन ने खुद ही अपनी बाउंड्रीवॉल तोड़ने का आश्वासन दिया। इसके अलावा नाला नंबर एक किनारे के अन्य अतिक्रमणकारियों को नगरनिगम ने जल्द अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश देकर अमला वापस हो गया।


Body:वीओ1 - आखिर नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता प्रशासन का अमला सहित मदाखलत टीम को लेकर फिर से नैनागढ़ रोड स्थित बीआर गार्डन पहुंचे। मंगलवार को ये टीम बीआर गार्डन की बाउंड्रीवॉल तोड़े बिना लौट आई थी। बीआरगार्डन के मालिक जगदीश वर्मा ने नाले किनारे अवैध कब्जा कर शासकीय जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना ली थी। इस बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने पराग ऑइल मिल के सामने स्थित लालता प्रसाद अग्रवाल के प्लॉट के अंदर 320 वर्ग फीट जगह पर बनी बाउंड्रीवॉल को भी जेसीबी से तोड़ दी गई।वहीं पराग ऑइल मिल व मित्तल भवन के मालिकों ने नगरनिगम से बाउंड्रीवॉल स्वयं हटा लेने का आश्वासन दिया। नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि बीआर गार्डन से लेकर माधोपुरा की पुलिया के बीच में तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों के अतिक्रमण है। हर अतिक्रमण 10 से 14 फीट में किया गया है।इस अतिक्रमण को लेकर हमने 1 वर्ष पहले नोटिस दिए थे।जब अतिक्रमण नही हटा तो दोबारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।


बाइट - अमरसत्य गुप्ता - आयुक्त नगरनिगम मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - बीआर गार्डन से लेकर माधोपुरा रोड के बीच में सत्ताधारी दल के रसूखदार नेताओं के अतिक्रमण भी है। लेकिन इन नेताओं के निर्माणों को हटाने के लिए नगर निगम व राजस्व विभाग के अमले ने छुआ तक नहीं। यानी उन से अतिक्रमण हटाने के लिए अफसरों ने कहा ही नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.