मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाने में पहुंची गड़ोरा पुरा निवासी 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन से 10-15 दिन पहले वह अपने मायके नूरावाद गई थी. 3 अगस्त दोपहर 12 बजे अनिल जाटव जो रिश्ते में उसका जेठ लगता है, वो अपने दोस्त जयवीर जाटव के साथ नूरावाद पहुंचा. उसने महिला को बताया कि उसके देवर का एक्सीडेंट हो गया है. घायल देवर जिला अस्पताल में भर्ती है.
पानी में कुछ मिलाकर बेहोश किया : पीड़िता के अनुसार अनिल जाटव और जयवीर जाटव उसे नूरावाद से बाइक पर बैठाकर मुरैना जिला अस्पताल लेकर आने लगे. नहर के पास अनिल ने बाइक रोकी और प्यास लगने की बात कहकर पानी की बोतल लेने चला गया. बोतल से महिला ने भी पानी पिया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. महिला ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि जब उसे होश आया तो वह नहर के पास स्थित हवेली होटल के कमरे में थी, जहां अनिल और जयवीर ने बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए.
मुरैना में 3 साल की मासूम से रेप करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने किया जमींदोज
वीडियो वायरल करने की धमकी : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनिल जाटव ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इस दौरान जयवीर जाटव ने उसके हाथ पकड़े. इसके बाद दोनों ने यह धमकी देकर उसे नूरावाद छोड़ दिया कि यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देंगे. महिला के अनुसार इसके बाद उसे लगातार परेशान एवं ब्लेकमैल करने लगे. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अनिल और जयवीर के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है. MP Morena Woman raped, Making obscene video, FIR against Jeth