ETV Bharat / state

MP Morena Crime News अश्लील वीडियो बनाकर किया महिला से रेप, जेठ के खिलाफ FIR

मुरैना में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक दिन पहले रेस्टोरेंट में 3 छात्राओं के साथ दुष्कर्म के बाद बानमौर में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है. अब एक मामला ओर सामने आया है. एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके जेठ ने उसके पहले अश्लील वीडियो बनाए फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसमें जेठ के दोस्त ने भी साथ दिया. घटना 11 दिन पुरानी है. महिला की शिकायत पर बुधवार की देर रात सिविल लाइन थाने में जेठ ओर उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया गया. MP Morena Woman raped, Making obscene video, FIR against Jeth

Woman raped by making obscene
अश्लील वीडियो बनाकर किया महिला से रेप
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 3:45 PM IST

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाने में पहुंची गड़ोरा पुरा निवासी 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन से 10-15 दिन पहले वह अपने मायके नूरावाद गई थी. 3 अगस्त दोपहर 12 बजे अनिल जाटव जो रिश्ते में उसका जेठ लगता है, वो अपने दोस्त जयवीर जाटव के साथ नूरावाद पहुंचा. उसने महिला को बताया कि उसके देवर का एक्सीडेंट हो गया है. घायल देवर जिला अस्पताल में भर्ती है.

पानी में कुछ मिलाकर बेहोश किया : पीड़िता के अनुसार अनिल जाटव और जयवीर जाटव उसे नूरावाद से बाइक पर बैठाकर मुरैना जिला अस्पताल लेकर आने लगे. नहर के पास अनिल ने बाइक रोकी और प्यास लगने की बात कहकर पानी की बोतल लेने चला गया. बोतल से महिला ने भी पानी पिया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. महिला ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि जब उसे होश आया तो वह नहर के पास स्थित हवेली होटल के कमरे में थी, जहां अनिल और जयवीर ने बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए.

मुरैना में 3 साल की मासूम से रेप करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने किया जमींदोज

वीडियो वायरल करने की धमकी : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनिल जाटव ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इस दौरान जयवीर जाटव ने उसके हाथ पकड़े. इसके बाद दोनों ने यह धमकी देकर उसे नूरावाद छोड़ दिया कि यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देंगे. महिला के अनुसार इसके बाद उसे लगातार परेशान एवं ब्लेकमैल करने लगे. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अनिल और जयवीर के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है. MP Morena Woman raped, Making obscene video, FIR against Jeth

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाने में पहुंची गड़ोरा पुरा निवासी 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन से 10-15 दिन पहले वह अपने मायके नूरावाद गई थी. 3 अगस्त दोपहर 12 बजे अनिल जाटव जो रिश्ते में उसका जेठ लगता है, वो अपने दोस्त जयवीर जाटव के साथ नूरावाद पहुंचा. उसने महिला को बताया कि उसके देवर का एक्सीडेंट हो गया है. घायल देवर जिला अस्पताल में भर्ती है.

पानी में कुछ मिलाकर बेहोश किया : पीड़िता के अनुसार अनिल जाटव और जयवीर जाटव उसे नूरावाद से बाइक पर बैठाकर मुरैना जिला अस्पताल लेकर आने लगे. नहर के पास अनिल ने बाइक रोकी और प्यास लगने की बात कहकर पानी की बोतल लेने चला गया. बोतल से महिला ने भी पानी पिया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. महिला ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि जब उसे होश आया तो वह नहर के पास स्थित हवेली होटल के कमरे में थी, जहां अनिल और जयवीर ने बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए.

मुरैना में 3 साल की मासूम से रेप करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने किया जमींदोज

वीडियो वायरल करने की धमकी : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनिल जाटव ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इस दौरान जयवीर जाटव ने उसके हाथ पकड़े. इसके बाद दोनों ने यह धमकी देकर उसे नूरावाद छोड़ दिया कि यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देंगे. महिला के अनुसार इसके बाद उसे लगातार परेशान एवं ब्लेकमैल करने लगे. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अनिल और जयवीर के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है. MP Morena Woman raped, Making obscene video, FIR against Jeth

Last Updated : Sep 15, 2022, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.