मुरैना। मुरैना जिले में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर की एलटी लाइन ठीक करने पहुंचे बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की चाचा-भतीजे ने जमकर पिटाई की.इनमें से एक कर्मचारी को पेड़ से बांधकर पीटा. मारपीट में एक कर्मचारी के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.
कहां की है घटना: यह घटना मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के भैंसरोली गांव की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कैसे हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में पदस्थ प्राइवेट कर्मचारी भैंसरोली गांव में चैटीबाई पुरा में ट्रांसफॉर्मर की एलटी लाईन ठीक करने पहुंचे थे. दोनों कर्मचारी लाइन पर काम कर रहे थे तभी भारत सिंह सिकरवार और उसका भतीजा दीपू सिकरवार वहां पर पहुंचे. दोनों ने कर्मचारियों का नाम पूछा और गालियां देने लगे. विरोध करने पर भारत सिंह ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. अपने साथी कर्मचारी को पिटता देख दूसरा कर्मचारी उसे बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उसे छोड़कर दूसरे को पकड़ लिया.
पेड़ से बांधकर पीटा: चाचा-भतीजे ने एक कर्मचारी को जमीन पर पटककर लात-घूसों से उसकी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी उसे घसीटते हुए नीम के पेड़ के पास ले गए.यहां पर उन्होंने बिजली कर्मचारी को नीम के पेड़ से बांध दिया. इसके बाद दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की. कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बिजली कर्मचारी को बचाया.
पुलिस का क्या कहना है: इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: |
उज्जैन में भी कर्मचारियों के साथ मारपीट: इधर उज्जैन में भी दो कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब MPEB के कर्मचारी पिपली नाका क्षेत्र में ऑनलाइन मीटर की जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान यहां दो पक्षों में विवाद हो गया. क्षेत्रवासियों ने बिजली कर्मियों पर आरोप लगाया कि अकेली महिला को देखकर बिजलीकर्मी घर के अंदर घुसे और उन्हें रोकने पर अभद्रता की. कुछ लोगों ने पत्थर मारकर विभाग की गाड़ी के कांच फोड़ दिए. घटना के बाद दोनों पक्ष ने थाना जीवाजीगंज में अपनी-अपनी शिकायत का आवेदन दिया है.
उज्जैन विवाद मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती आवेदन लिए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.