मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले मुरैना गांव निवासी साहब सिंह की बेटी नंदनी उम्र 8 वर्ष रोजाना की तरह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी. वह गांव के ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय हार का पुरा में कक्षा 3 में पढ़ती थी. दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपनी सहेली कल्पना पुत्री नत्थी लाल उम्र 9 साल के साथ घर लौट रही थी. रास्ते मे नहर किनारे नंदनी को उसकी दादी बैजंती बाई बैठी मिल गई. दादी को देखकर दोनों छात्राएं वहीं पर रुक गईं
हाथ धोने के दौरान हादसा : थोड़ी देर बाद नंदनी हाथ धोने के लिए पानी के किनारे बैठ गई. वह हाथ धो रही थी, तभी अचानक पैर फिसलने से वह नगर में गिर गई. उसको पानी मे गोते खाते देखकर उसकी सहेली कल्पना बचाने के लिए आई. उसे बचाने के चक्कर में कल्पना भी पानी मे डूब गई. दोनों बच्चियों को पानी मे डूबते देख दादी ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया. बच्चियों को बचाने के लिए ग्रामीण पानी मे उतर गए. कुछ देर बाद ग्रामीण एक बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी.
शिवपुरी में बेटे को बचाने के लिए मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत
पुलिस मामले की जांच में जुटी : सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण चौहान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे बाद दूसरी बच्ची के शव को भी पानी से बाहर निकाल लिया. पुलिस दोनों शवों को वाहन में रखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों के मृत होने की पुष्टि की. टीआई प्रवीण चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.